corona

श्रीविल्लिपुत्तूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

587 0

तमिलनाडु । श्रीविल्लिपुत्तूर सीट (Srivilliputhur) से कांग्रेस उम्मीदवार PSW माधव राव (Madhava Rao) के निधन पर AIADMK ओ पनीरसेल्वम और DMK के प्रमुख एम के स्टालिन समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया है।

तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में श्रीविल्लिपुत्तूर सीट (Srivilliputhur) से कांग्रेस उम्मीदवार PSW माधव राव (Madhava Rao) का रविवार को निधन (congress candidate madhava rao dies of covid ) हो गया है।

बताया जा रहा है कि वह कोरोना से संक्रमित थे। राव 63 वर्ष के थे और उनके परिवार में केवल उनकी बेटी हैं। पिछले महीने राव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें 20 मार्च को मदुरै के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज रविवार सुबह अस्पताल में ही उनका निधन हो गया।

राव के निधन पर कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के तमिलनाडु के प्रभारी सचिव ने कहा, “श्रीविल्लिपुथुर विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार माधवराव का कोरोना के कारण उनके निधन की खबर से बेहद दुख हुआ है।” उन्होंने कहा, “उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान : DMK प्रमुख स्टालिन

AIADMK ओ पनीरसेल्वम और DMK के प्रमुख एम के स्टालिन ने राव के निधन पर दुख जताया है। स्टालिन ने कहा कि राव का निधन श्रीविल्लिपुत्तूर के लोगों और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है। DMK प्रमुख ने सार्वजनिक जीवन में शामिल लोगों से एहतियात बरतने और कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते राव इस बार चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उनकी बेटी ने ही चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी।

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान संपन्न हुए हैं और वोटों की गिनती दो मई को होनी है। राज्य में इस बार AIADMK का BJP के साथ और DMK का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। चूंकि राव का निधन चुनाव के बाद हुआ है, इसलिए दोबारा मतदान नहीं करवाए जाएंगे। अगर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो श्रीविल्लिपुत्तूर में बाद में उपचुनाव करवाए जाएंगे।

Related Post

चार आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी ढेर

Posted by - March 15, 2020 0
अनंतनाग । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान हुई…

नवाब मलिक ने एनसीबी की जांच पर उठाये सवाल- क्रूज पर हुई रेड को बताया फर्जी

Posted by - October 9, 2021 0
मुंबई। शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। क्रूज ड्रग्स…