स्वतंत्र देव सिंह की सांसदों-विधायकों को चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम

548 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के विधायकों और सांसदों से कहा है कि वे अपनी भाषा पर संयम रखें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आप राजनीति में हैं, आपका परिवार नहीं। इसलिए परिवार के लोग राजनीति न करें और कोई विवाद न खड़ा करें। यदि आपके क्षेत्र में कोई वर्ग विशेष आपको वोट न देता हो तो भी उसके प्रति कोई दुर्भावना न रखें और उनसे असंयमित भाषा का इस्तेमाल न करें।

विधायकों से तालमेल बढ़ाएं सांसद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में मौजूद पार्टी के सांसदों से कहा कि वे विधायकों से तालमेल बढ़ाएं। यदि विधायक से मतभेद भी हैं तो उसे दरकिनार कर उन्हें सहयोग व समर्थन दें। उन्होंने सांसदों से विधायकों के घर जाकर खाना खाने के लिए कहा। यह भी कहा कि सांसद यह न सोचें कि यह विधायक का चुनाव है। यह पार्टी का चुनाव है और इस नाते आपका भी।

सीएम आवास पर हुई बैठक

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट तेज होते ही भाजपा ने सरकार व संगठन के तालमेल को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के अवध क्षेत्र के विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों और सांसदों के क्षेत्र की समस्याओं को सुना व उनसे सुझाव भी मांगे और उन्हें गंभीरता से नोट किया।

विधायकों-सांसदों ने बताई समस्या

पौने दो घंटे चली इस बैठक में ज्यादातर विधायकों व कुछ सांसदों ने अपने क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बताई। तो कुछ विधायकों का कहना था कि बाढ़ से क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह टूट गई हैं। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक निश्चित समयसीमा से पहले सड़क को दोबारा नहीं बनाया जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को इस समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया। वहीं, कुछ विधायकों ने पंचायत सचिवों के तबादले से संबंधित समस्याएं उठाईं, तो कुछ विधायकों ने किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान में चीनी मिलों की ओर से हीलाहवाली की शिकायत की। लखीमपुर में ग्रांट एक्ट की भूमि के आवंटियों को जमीन का मालिकाना हक देने की मांग भी की गई।

Related Post

तेज बहादुर

अब मोदी के खिलाफ ताल नहीं ठोंक पाएंगे तेज बहादुर यादव , जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - May 1, 2019 0
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से बतौर सपा प्रत्याशी नामांकन करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर…
CM Yogi

बरेली को विशिष्ट पहचान देगा नाथ कॉरिडोर, अतिरिक्त भूमि की जरूरत हो तो तत्काल खरीदें: मुख्यमंत्री

Posted by - January 10, 2024 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बरेली में निर्माणाधीन नाथ कॉरिडोर (Nath Corridor) शहर…
AK Sharma

माफिया-गुंडों को हरकत करने से पहले याद आता है योगी का बुलडोजर: ए.के. शर्मा

Posted by - May 4, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन…
cm yogi

सीएम योगी बोले, फिर से जनता पर कहर बरसाने की सोच रखने वालों को है गलतफहमी

Posted by - May 6, 2024 0
शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव में पंच प्रण की बात कही। इसमें उन्होंने गुलामी के अंशाें…