स्‍वतंत्र देव सिंह ने काली बाड़ी मंदिर में की कामना, यूपी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीते बीजेपी

514 0

गोरखपुर। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह गोरखपुर की काली बाड़ी मंदिर में मत्‍था टेककर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत की कामना की। इसके बाद उन्‍होंने गीता नगर मंडल में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और बीजेपी की उपलब्धियों और योजनाओं का पत्रक बांटकर कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्‍यमंत्री का चेहरा योगी आदित्‍यनाथ होंगे।

घर-घर जाकर लोगों से किया जनसंपर्क

बता दें कि गोरखपुर के गीता प्रेस रोड स्थित काली बाड़ी मंदिर पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने मंगलवार को माता के दरबार में मत्‍था टेका। इसके बाद वे गीतानगर मंडल में लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। जहां भी वे पहुंचे, उनका लोगों ने स्‍वागत किया। गोरखपुर में भव्‍य स्‍वागत से अभीभूत बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने मी‍डिया से बातचीत के दौरान इस सवाल पर कि यूपी में 2022 के चुनाव में मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर थोड़ी देर सोचने के बाद उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का नाम लेने में देरी नहीं की।

‘सभी बूथों पर घर-घर संपर्क की योजना बनाई’
स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार की उलब्धियों को इस पत्रक के माध्‍यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं। वे लोग जनता के बीच जा रहे हैं। राज्‍य के सभी बूथों पर घर-घर संपर्क की योजना बनाई है। 26 तारीख से मन की बात सुनने के बाद से 2 अक्‍टूबर को सभी बूथों पर मंडल में इकाई स्‍वच्‍छता अभियान चलाएगी। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्‍व में योजनाएं गरीबों तक पहुंची है। देश के सभी वर्गों की चिंता करते हुए राजस्‍व ग्राम भी बनाना है।

‘40 क्षेत्रों में हम नंबर एक हैं’

सिंह ने कहा कि गरीबों को पक्‍की छत देनी है। यूपी को खुशहाल बनाने के साथ आतंक और गुंडाराज से मुक्ति दिलानी है। पिछले साढ़े चार साल में यूपी में योगी सरकार में न भी एक बम फटा और न ही गुंडागर्दी हुई। यूपी विकास के रास्‍ते पर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 40 क्षेत्रों में हम नंबर एक हैं। गरीबों को अन्‍न वितरण में भी हमनें निःशुल्‍क राशन वितरण किया है। जो काम साढ़े चार साल में कार्य किए हैं, उन्‍हें जनता के बीच में लेकर जा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी है।

 

Related Post

रंजन गोगोई

रंजन गोगोई – न्यायपालिका की स्वतंत्रता खतरे में, यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार

Posted by - April 20, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अपने ऊपर एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के…
PM MODI

PM मोदी करेंगे 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार

Posted by - April 2, 2021 0
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज काफी व्यस्त रहने वाले हैं।आज वे केरल और तमिलनाडु में कई रैलियों…
चुनावी हलफनामे

मोदी ने चुनावी हलफनामे में दी गलत जानकारी, चुनाव आयोग करे कार्रवाई : कांग्रेस

Posted by - April 16, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर गलत जानकारी…
AK Sharma

OTS को मिली ऐतिहासिक सफलता, लगभग 52 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर लिया लाभ

Posted by - January 17, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिलम्बित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट देने के लिए शुरू की गयी एकमुश्त…