नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान के समर्थकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। चौहान के समर्थकों ने इन अटकलों के बीच प्रदर्शन किया कि किसी बाहरी व्यक्ति को तरजीह देकर उन्हें टिकट से वंचित किया जा रहा है।
राज कुमार चौहान हमारे उम्मीदवार हैं और कोई बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं
चौहान के समर्थन में तख्तियां थामे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के खिलाफ नारे लगाए। तख्तियों पर लिखा था कि राज कुमार चौहान हमारे उम्मीदवार हैं और कोई बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :-आजम खां जैसों से निपटने के लिए बनाया था एंटी रोमियो स्क्वॉड : योगी आदित्यनाथ
उत्तर पश्चिम दिल्ली से राज कुमार चौहान समर्थक यह खबर फैलने के बाद नाराज हो गए कि उन्हें नहीं दिया जा रहा है टिकट
पार्टी के नेताओं के अनुसार, कांग्रेस नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, चांदनी चौक से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और दिल्ली पार्टी इकाई की प्रमुख शीला दीक्षित, पश्चिम दिल्ली से ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, दक्षिण दिल्ली से रमेश कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राज कुमार चौहान को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। हालांकि चौहान के समर्थक यह खबर फैलने के बाद नाराज हो गए कि उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा है।
Delhi: Supporters of Congress leader Mahabal Mishra protest outside All India Congress Committee headquarters, demanding a ticket for him from West Delhi constituency. #LokSabhaElection2019 pic.twitter.com/oPQfY1ARsM
— ANI (@ANI) April 21, 2019
महाबल मिश्रा के समर्थकों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के समर्थकों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। समर्थक मिश्रा के लिए टिकट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि महाबल मिश्रा को पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाए। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। इसमें महाबल मिश्रा का नाम नहीं है। इसी को लेकर मिश्रा के समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं।