दिग्विजय सिंह

कन्हैया को मेरा समर्थन, प्रचार के लिए वो आएंगे भोपाल- दिग्विजय

933 0

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रविवार आज अचानक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यालय पहुंच गए। उन्होने ने कहा ”मैं कन्हैया का समर्थक हूं और मैं अपनी पार्टी में भी इस बात को कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी गलती की है और मैंने कोशिश की बात करने कि यह सीट सीपीआई को देनी चाहिए। और मुझे इस बात की खुशी है आठ और नौ को वो प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं।”

ये भी पढ़ें :-माया और लालू के परिवारों के मुकाबले मोदी की संपत्ति 0.01 प्रतिशत भी नहीं : जेटली 

आपको बता दें उन्होने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी।’ वो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस बात की कोशिश की थी की ये सीट सीपीआई को दे दी जाए।’ बिहार समेत राष्ट्रीय मीडिया में लंबे समय तक ऐसी चर्चा थी कि इस सीट से महागठबंधन कन्हैया को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने शेयर ये फोटो, लिखा’हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था,है और रहेगा’ 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि कन्हैया पर देश विरोधी नारे लगाने का झूठा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एक चैनल ने भाजपा और आरएसएस के लड़कों को खड़ा करके टुकड़े-टुकड़े के नारे लगवाए और दूसरों को बदनाम किया।

Related Post

cm YogiAditynath in hugali

हुगली में बोले CM योगी-भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण पर दीदी बुरा क्यों लग रहा है..

Posted by - April 4, 2021 0
कोलकाता । प.बंगाल के हुगली में UP CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए…