नागरिकता संशोधन बिल

सारी चीजें साफ होने पर ही नागरिकता बिल का समर्थन : उद्धव ठाकरे

782 0

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में समर्थन के मुद्दे पर शिवसेना ने सस्पेंस मंगलवार को बढ़ा दिया है। इस बिल को शिवसेना राज्यसभा में समर्थन देगी या नहीं। इस सवाल के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने सिर्फ इतना ही कहा कि पार्टी का स्टैंड बुधवार को पता लगेगा।

वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इस बिल का तब तक समर्थन नहीं करेंगे जब तक कि कुछ चीजें साफ नहीं हो जातीं। इससे पहले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने राज्यसभा में बिल को समर्थन देने का इशारा किया था। इस समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अलग अलग भूमिका होती है क्या हमारी? राष्ट्र के हित की भूमिका को लेकर शिवसेना हमेशा खड़ी रहती है, इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोट दिया था। लंबी बहस के बाद लोकसभा में इसे पास कर दिया गया। इस दौरान जेडीयू, बीजेडी, अकाली दल ने भी सरकार का साथ दिया।

बता दें कि बुधवार को यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। जहां सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। राज्यसभा में पास होने के बाद ही ये बिल कानून का रूप लेगा। इसके मद्देनजर तमाम दलों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। बुधवार को ही साफ होगा कि ये बिल कानून का रूप लेगा या नहीं।

Related Post

CM Dhami

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं

Posted by - March 7, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर प्रदेशवासियों, विशेष रूप से मातृशक्ति…
CM Vishnudev Sai

बस्तर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल व सीएम साय

Posted by - March 1, 2024 0
जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय में 05 मार्च को आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। यहां समारोह…