SENSEX DOWN

शेयर बाजार: लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 14800 के नीचे पहुंचा निफ्टी

818 0
नई दिल्ली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी (Stock Market) दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market)  का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex and Nifty) 86.95 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 49771.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market) का निफ्टी (Sensex and Nifty)  7.60 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14736.40 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक या 1.83 फीसदी टूट गया।
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव (Sensex and Nifty)  
जापान का निक्केई इंडेक्स 572 अंक यानी 1.92 फीसदी नीचे 29,220 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में 81 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट है, इंडेक्स 28,909 पर आ गया। जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी हल्की बढ़त है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी बढ़त है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और महंगाई के चलते पिछले दिनों अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 19 मार्च को S&P 500 इंडेक्स 2.36 नीचे 3,913 पाइंट पर आ गया। इसी तरह डाओ जोंस भी 234 अंकों की गिरावट के साथ 32,628 पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 0.76 फीसदी चढ़कर 13,215 अंकों पर बंद हुआ था। इससे पहले यूरोपियन मार्केट में भारी बिकवाली रही।

शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,38,976.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, टीसीएस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मीडिया और बैंक लाल निसान पर।

शेयरों में एफपीआई का प्रवाह 36 अरब डॉलर पर

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयरों में निवेश चालू वित्त वर्ष में 10 मार्च तक 36 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार यह वित्त वर्ष 2012-13 से शेयरों में एफपीआई का सबसे ऊंचा निवेश है। वहीं दूसरी ओर शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जनवरी के अंत तक बढ़कर 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक साल पहले यह 36.3 अरब डॉलर पर था। नवंबर और दिसंबर में जोरदार प्रवाह से एफडीआई बढ़ा है। दिसंबर में एफडीआई रिकॉर्ड 6.3 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के मार्च के बुलेटिन के अनुसार शेयरों में निवेश घटने की वजह से जनवरी में एफडीआई प्रवाह नीचे आया है।

लाल निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310.04 अंकों (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.48 फीसदी नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। जबकि उससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था। सेंसेक्स 641.72 अंक यानी 1.30 फीसदी ऊपर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में चक्का जाम, तेजस्वी के साथ राहुल गांधी भी मार्च में हुए शामिल

Posted by - July 9, 2025 0
पटना। बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi…
प्रवाह-2020

कला और संस्कृति मानव में संस्कारों का करती है विकास : सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ

Posted by - February 28, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव डॉ अब्दुल कलाम आर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट (राज्य स्तरीय), प्रवाह-2020…
CM Dhami

सीएम धामी ने किया कुमाउ गढवाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

Posted by - July 22, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को काशीपुर, उधम सिंह नगर में कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स…
Buransh

उत्तराखंड: संस्कृ़ति में रचे बसे बुरांश से भगवान शिव खेलते हैं होली

Posted by - March 28, 2021 0
देहरदून। उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश देवभूमि की लोक संस्कृति में रचा बसा है। इसे भगवान आशुतोष का प्रिय पुष्प…