बजट 2020

बजट 2020 की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 70 अंक नीचे

768 0

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को हटाने से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है, जिसके चलते शेयर बाजार में निराशा है। इस समय सेंसेक्स करीब 70 अंक नीचे है और 40,654.78 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 36.22 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद 40,759.71 पर कारोबार कर रहा है। बजट पेश होने के बाद बाजार में जो तेजी आई थी वो कम हो गई है।सेंसेक्स की बढ़त घट गई है और 158 अंकों के उछाल के बाद अब सेंसेक्स में सिर्फ 33 अंकों की बढ़त ही देखी जा रही है। बजट संसद में पेश हो चुका है और इसके प्रस्तुत होते ही शेयर बाजार में लगातार तेजी आती जा रही है। बजट पेश होते ही शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी। सेंसेक्स में 113 अंकों का उछाल आया और ये 40,838 पर जा पहुंचा।

‘मलंग’ को लेकर बोले आदित्य रॉय कपूर, फैंस ने मुझे एक्शन हीरो अवतार में नहीं देखा 

इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 47.39 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 40,676.10 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,952.15 पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स

निफ्टी में एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग के लिए बजट में कुछ ज्यादा एलान न होने की संभावना से बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा आईटी और मेटल इंडेक्स में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

बाजार की शुरुआत ही हुई थी सुस्त

ग्लोबल संकेतों के चलते स्टॉक मार्केट की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई थी. आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में नरमी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Related Post

CM Dhami

सैन्य धाम निर्माण कार्यों में लाएं और तेजी, स्वरूप भव्य और दिव्य हो: सीएम धामी

Posted by - April 18, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा…
CM Dhami

सीएम धामी ने इसरो की टीम, वैज्ञानिकों व देश की जनता को दी बधाई

Posted by - August 23, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शासन के उच्चाधिकारियों,…
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण के खिलाफ SC पहुंची शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस!

Posted by - November 23, 2019 0
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी…