डिंपल यादव

डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से भरा पर्चा , अखिलेश भी रहे मौजूद

1603 0

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा और बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया है । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बसपा के एससी मिश्रा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे, झांसी से अनुराग शर्मा का नाम 

सपा-बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद से जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा

नामांकन दाखिल करने से पहले कन्नौज से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद से जीत का अंतर बहुत बड़ा होगा। बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए और अब ध्यान हटाने के लिए बीजेपी सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर रही है। यह एक असफल सरकार रही है।

रोड शो को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की गई थी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी से कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। नामांकन के बाद डिंपल यादव ने रोड शो के साथ काफिला कलक्ट्रेट तिराहा पहुंचा। कलक्ट्रेट में नामांकन के बाद आशा होटल में जनसभा हुई। रोड शो को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता व्यवस्था की गई थी। खुफिया विभाग भी आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही कार्यकर्ताओं की हरकत पर नजर रख रहा था।

Related Post

CM Yogi

सीएम ने कसा तंजः हम 5 जी में आ गए, कांग्रेस 2 जी में घोटाला करती थी

Posted by - November 4, 2022 0
कांगड़ा/बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा (ज्वाली, ज्वालामुखी व…