नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो सीटों पर लड़ने की उम्मीद है इस जानकारी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने तंज कसा है। उन्होंने #BhaagRahulBhaag के साथ ट्वीट कर कहा, ”अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है।”
ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के दामाद पर लगा 50 करोड़ के घोटाले का आरोप
आपको बता दें स्मृति ईरानी ने इस बार भी राहुल को निशाने पर लिया। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि
अमेठी ने भगाया,
जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया,
क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag
सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019
ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से बीजेपी को नही पड़ेगा कोई फर्क – सीएम योगी
जानकारी के मुताबिक अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। राहुल को दक्षिण भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी एक सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव का अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन देने के साथ स्वागत किया हैऔर अमेठी की जनता के मन में उत्साह और उनके प्रति समर्थन भाव है।