सिंघु बॉर्डर मर्डर केस: कोर्ट ने निहंग सरबजीत को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

470 0

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर हुई युवक की हत्या के मामले में निहंग सिख सरदार सरबजीत सिंह को पुलिस ने आज सोनीपत के सिविल जज (जूनियर डिविजन) की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने निहंग सिख सरदार सरबजीत सिंह को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। हरियाणा पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने की मांग की लेकिन, कोर्ट ने सात दिन की रिमांड मंजूर की।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने कोर्ट से कहा कि हत्या में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद किये जाने हैं. पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि  निहंग सरबजीत सिंह ने अपने डिसक्लोजर स्टेटमेंट में चार नाम बताये हैं। इन्हें भी ट्रैस किया जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस गुरदासपुर और चमकौर जायेगी।

मृतक के शरीर पर चोट के 37 निशान

मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई हैय़ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के 37 निशान पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक के खिलाफ तेज धार वाले हथियार के साथ ही लाठी-डंडे और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया है। युवक की मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया जा रहा है।

सरबजीत ने खुद ही थाने पहुंचकर किया सरेंडर

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के तरनतारन निवासी युवक की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया था। युवक के दोनों हाथ काटकर पुलिस की बैरिकेड्स पर लटका दिया गया था। इस मामले को लेकर हड़कंप मचा तो निहंग सिखों की भूमिका संदेह के घेरे में आई। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने निहंग सिखों से पल्ला झाड़ लिया तो शाम के समय एक शख्स ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

सरेंडर करने पहुंचे सरदार सरबजीत को क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। सरबजीत को देर रात गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच खरखोदा और कुंडली थाने की पुलिस सिविल अस्पताल लेकर पहुंची थी और मेडिकल चेकअप कराया गया था। सरदार सरबजीत सिंह को आज सोनीपत के सिविल जज (जूनियर डिविजन) की कोर्ट में पेश किया गया। हरियाणा पुलिस ने निहंग सरबजीत सिंह की 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Related Post

Haryana government bought a new helicopter

हरियाणा सरकार ने खरीदा 80 करोड़ का नया हेलीकॉप्टर, राजकीय कार्यों में आएगी तेजी

Posted by - November 25, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने नया हेलिकॉप्टर (Helicopter) खरीदा है। हरियाणा सरकार ने राज्य की आपातकालीन और प्रशासनिक कार्यों…
CM Dhami

सीएम धामी ने किया पौधरोपण, बोले- आज संकल्प लेने का दिन है

Posted by - June 5, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार मुख्यमंत्री आवास परिसर में पौधरोपण…
priyanka gandhi

उन्नाव कांड : प्रियंका ने कहा, परिवार को नजरबंद करने से क्या हासिल होगा?

Posted by - February 18, 2021 0
उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में दलितों बहनों के मौत मामले में सियासत शुरू हो गई।…