कनिका कपूर

लखनऊ जाने से पहले कानपुर में रुकी थी सिंगर कनिका कपूर

921 0

कानपुर। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के लखनऊ में कोरोना वायरस से ग्रसित हुई है। इस खबर से कानपुर में भी तहलका मच गया है। वह इसलिए कि लखनऊ जाने से पहले वह अपने मामा के घर कानपुर आई थी। मामा के यहां गृह प्रवेश के कार्यक्रम में करीब 20 लोग शामिल हुए थे।

रिश्तेदार संजय टंडन ने सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया, स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली 

बता दें कि कनिका के कोरोनावायरस से ग्रसित होने पर उनके रिश्तेदार संजय टंडन का कहना है कि उस दौरान शामिल सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली है।

कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस पॉज़िटिव, यूपी से दिल्ली तक मचा हड़कंप

संजय टंडन ने बताया कि कनिका 13 को आयी और 14 को यहां से गयी थी

सिंगर कनिका कपूर बीते दिनों लंदन से लखनऊ पहुंची थी और कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 13 मार्च को कानपुर पहुंची थी। वह अपने मामा विपुल टंडन के नवाबगंज के विष्णुपुरी स्थित कल्पना टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 902 में रुकी थी। मामा संजय टंडन ने बताया कि कनिका 13 को आयी थी और 14 को यहां से गयी थी।

कनिका गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी और उस दौरान परिवार व रिश्तेदार के करीब 20 लोग शामिल

कनिका गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी और उस दौरान परिवार व रिश्तेदार के करीब 20 लोग शामिल थे। कनिका के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तहलका मच गया क्योंकि कनिका लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थी जिसमें प्रदेश व देश की राजनीति से लेकर कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, लंदन से थीं लौटी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी नहीं आया न ही किसी ने संपर्क किया

कनिका के कोरोना से ग्रसित होने की खबर जैसे ही उनके मामा विपुल टंडन को मिली तो वह परेशान हो गये और परिजनों को जानकारी दी।जब उनसे पूछा गया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क किया है तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी नहीं आया न ही किसी ने संपर्क किया। फिलहाल हम लोग सावधानियां बरतकर उस दौरान उपस्थित सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया है। इस बारे में जब सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Related Post

trailer release four biggest scams in the country Netflix

देखें नेटफ्लिक्स ला रहा देश के चार सबसे बड़े घोटालों के बारे में डॉक्युमेंट्री, ट्रेलर रिलीज

Posted by - August 25, 2020 0
नई दिल्लीः देश के चार सबसे बड़े घोटालों पर अब डॉक्युमेंट्री बनने जा रही है। जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर…

अंकिता लोखंडे बोलीं- सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते के बारे में मैं कुछ नहीं जानती

Posted by - September 3, 2021 0
सुशांत की मौत के बात के बाद कई लोगों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माना गया जिसमें से उनकी…