इस्तीफे के बाद सिद्धू का बयान, कहा- सिस्टम में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, आखिरी दम तक लड़ूंगा लड़ाई

470 0

चंडीगढ़। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला बयान सामने आया है। इस वीडियो के माध्यम से सिद्धू ने आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की है। पंजाबी भाषा में जारी किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा कि पंजाब के एजेंडे के लिए हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा।

सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वो आलाकमान को गुमराह नहीं कर रहे। उन्होंने कहा, नैतिकता से किसी तरह का समझौता नहीं करूंगा। सिद्धू ने कहा, मेरी किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई मुद्दों की है, पंजाब के एजेंडे की है। सिद्धू बोले सिस्टम में गड़बड़ी आज भी बर्दाश्त नहीं है और गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि सच के लिए लड़ा हूं और वादा है लड़ता रहूंगा।

मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा

सिद्धू ने कहा, मैं पंजाब से जुड़े मुद्दों के लिए लंबे समय तक लड़ता रहा। यहां पहले दागी नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी थी। अब आप उसी प्रकार की व्यवस्था को दोबारा नहीं दोहरा सकते। पंजाब के लोगों के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वीडियो में कार्यकारी डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता पर निशाना साधा और कहा, जिन लोगों ने बादलों को क्लीन चिट दी, उन्हें अब प्रदेश में इंसाफ का जिम्मा सौंपा गया है। आगे उन्होंने कहा, जिन लोगों ने मांओं की कोख को उजाड़ने का काम किया, उन्हें कुछ बड़े अफसरों ने सुरक्षा प्रदान की। ऐसे दागियों को पहरेदार नहीं बनाया जा सकता। मैं इसके लिए लड़ता रहूंगा, जो जाता है जाए।

मेरी किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं

सिद्धू ने इस वीडियो में कहा, ‘मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।

सिद्धू ने कहा, मेरे पिता ने कहा था, जहां भी द्वंद्व हो, सच के रास्ते पर चलो और नैतिकता के साथ किसी प्रकार का समझौता मत करो, तभी आवाज में ताकत आएगी। आज मैं बादल परिवार को क्लीन चिट देने वालों को पदों पर देख रहा हूं। जिन लोगों ने छोटे-छोटे लड़कों पर ज्यादती की, उन्हें इंसाफ की जिम्मेदारी दी गई है। मुझे ये मंजूर नहीं।

उन्होंने आगे अपने बयान में बताया, ‘मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है। वीडियो के अंत में सिद्धू ने अपने अंदाज में कहा कि उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

Related Post

Manohar Lal Khattar

कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हरित ऊर्जा व सौर ऊर्जा पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाए: मनोहर लाल

Posted by - November 15, 2024 0
लखनऊ। केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar)  ने उ0प्र0 में पहली बार आयोजित डिस्ट्रीब्यूशन…
AK Sharma

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने स्वतंत्र देव सिंह की मां को दी श्रद्धांजलि

Posted by - March 13, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कैबिनेट में अपने वरिष्ठ सहयोगी एवं जलशक्ति…
CM Dhami

महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए: सीएम धामी

Posted by - October 7, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में…
CM Dhami

सीएम धामी ने हॉट एयर बैलून पैरामोटर एडवेंचर एक्टिविटी का किया शुभारंभ, राफ्टिंग भी की

Posted by - March 9, 2023 0
टनकपुर(चंपावत)। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने गुरुवार को अपने टनकपुर पूर्णागिरि भ्रमण के दौरान किरोड़ा नाला, टनकपुर में पूर्णागिरि मेले के…