शिवराज ने नई आबकारी नीति का किया वादा, कहा- परंपरागत शराब बनाने-बेचने में कोई बुराई नहीं

511 0

नई दिल्ली। आदिवासी सम्मेलन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले पहुंचे थे। झाबुआ से लगे हुए जिले अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते वहां आचार संहिता लगी हुई है। झाबुआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई कामों का भूमि पूजन किया। इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कई घोषणाएं की।

सीएम ने कहा कि अब आदिवासी महुआ और ताड़ी की शराब बनाकर बेच सकेंगे और उन पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि नई आबकारी नीति में सरकार यह प्रावधान करेगी ताकि परंपरागत शराब बनाने और बेचने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं शराब का समर्थन नहीं करता, लेकिन परंपरा के लिए अगर आदिवासी शराब बनाते या पीते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

आदिवासियों पर दर्ज छोटे केस होंगे वापस

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासियों पर दर्ज हुए छोटे केस वापस लिए जाएंगे। आने वाले चुनाव के लिए यह दो बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की सेना में अहम भूमिका निभाने वाले राणा पूंजा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज राणा पुंजा की जन्म जयंती है। राणा पुंजा के चरणों में नमन करता हूं।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस ने सड़कें नहीं दी, सिंचाई नहीं दी, जितने हमने स्कूल कॉलेज खोले, उतने कांग्रेस ने कभी नहीं खोले। मध्य प्रदेश में आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल और आश्रम शाला खोले जा रहे हैं। एडमिशन उच्च शिक्षण संस्थाओं में होगा तो फीस सरकार भरेगी। यह कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं है- ये गरीब ट्राइबल की जिंदगी बदलने का अभियान शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 50 साल से अधिक राज किया, लेकिन उन्होंने जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज नहीं खोले, स्कूल और कॉलेज खोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया।

Related Post

Bsp chief mayawati

केंद्र सरकार तत्काल सुनिश्चित करे ऑक्सीजन सप्लाई: मायावती

Posted by - April 23, 2021 0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार से अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई को तत्काल…
Mamta Banerjee

ममता बनर्जी बोलीं- कोरोना की दूसरी लहर ‘मोदी-निर्मित त्रासदी’, बंगाल को नहीं चाहिए ‘डबल इंजन’ की सरकार

Posted by - April 21, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप…
PM MODI IN KHADAGPUR

खड़गपुर रैली में मोदी बोले- यहां सिर्फ चल रहा माफिया उद्योग

Posted by - March 20, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र…
International Stadium

गोरखपुर में 150 एकड़ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Posted by - July 23, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 150 एकड़ क्षेत्रफल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…