शिवराज ने नई आबकारी नीति का किया वादा, कहा- परंपरागत शराब बनाने-बेचने में कोई बुराई नहीं

359 0

नई दिल्ली। आदिवासी सम्मेलन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले पहुंचे थे। झाबुआ से लगे हुए जिले अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते वहां आचार संहिता लगी हुई है। झाबुआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई कामों का भूमि पूजन किया। इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कई घोषणाएं की।

सीएम ने कहा कि अब आदिवासी महुआ और ताड़ी की शराब बनाकर बेच सकेंगे और उन पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि नई आबकारी नीति में सरकार यह प्रावधान करेगी ताकि परंपरागत शराब बनाने और बेचने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं शराब का समर्थन नहीं करता, लेकिन परंपरा के लिए अगर आदिवासी शराब बनाते या पीते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

आदिवासियों पर दर्ज छोटे केस होंगे वापस

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासियों पर दर्ज हुए छोटे केस वापस लिए जाएंगे। आने वाले चुनाव के लिए यह दो बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की सेना में अहम भूमिका निभाने वाले राणा पूंजा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज राणा पुंजा की जन्म जयंती है। राणा पुंजा के चरणों में नमन करता हूं।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला

शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस ने सड़कें नहीं दी, सिंचाई नहीं दी, जितने हमने स्कूल कॉलेज खोले, उतने कांग्रेस ने कभी नहीं खोले। मध्य प्रदेश में आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल और आश्रम शाला खोले जा रहे हैं। एडमिशन उच्च शिक्षण संस्थाओं में होगा तो फीस सरकार भरेगी। यह कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं है- ये गरीब ट्राइबल की जिंदगी बदलने का अभियान शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 50 साल से अधिक राज किया, लेकिन उन्होंने जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज नहीं खोले, स्कूल और कॉलेज खोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया।

Related Post

उज्‍ज्‍वला योजना

रिपोर्ट ने खोली उज्‍ज्‍वला योजना की पोल, 85 फीसदी लाभार्थी पका रहे हैं चूल्‍हे पर खाना

Posted by - April 9, 2019 0
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मोदी सरकार अपनी उज्ज्वला योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है,लेकिन उसके…

बंगाल : भाजपा विधायक तन्मय टीएमसी में शामिल, कहा- बदले की राजनीति करती है भाजपा

Posted by - August 30, 2021 0
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पार्टी के भीतर टूट…
बीजेपी में फूट

अजित पवार के साथ सरकार बनने पर बीजेपी में फूट, एकनाथ बोले- समर्थन लेना थी भूल

Posted by - November 27, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के साथ सरकार गठन को लेकर बीजेपी में विरोध के स्वर सुनाई दे…

ट्रेंड हुआ #Panauti, लोग बोले- मोदी जी आप TV मत देखा करो, पहले ISRO में फेल अब हॉकी में फेल

Posted by - August 3, 2021 0
ओलंपिक गेम्स में भारत और बेल्जियम की पुरुष टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में भारत को हार का मुंह देखना…