शिल्पा शेट्टी के 10 करोड़ की डील ठुकराए जानें पर बीजेपी नेता शिवराज ने की तारीफ

766 0

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सेहत के मामले में काफी जागरूक हैं। एक कंपनी ने शिल्पा को आयुर्वेदिक स्लिमिंग पिल्स यानी कि आर्युवेदिक तरीके से पतला होने की गोलियों का प्रमोशन करने को कहा था। इस कमर्शियल ऐड के लिए शिल्पा को दस करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे, लेकिन शिल्पा ने इसके लिए सीधे तौर पर इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: एक मध्यम परिवार से बॉलीवुड तक का सफर रणदीप के लिए नहीं था आसान

आपको बता दें शिल्पा के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर शिल्पा की तारीफ की। उन्होंने लिखा, समाज के प्रति सेलेब्रिटी की भी जिम्मेदारी होती है, जिसे शिल्पा शेट्टी ने बखूबी निभाया है। उन्होंने स्लिम पिल्स के विज्ञापन के 10 करोड़ के ऑफर को केवल इसलिए मना कर दिया, क्योंकि उन्हें प्रोडक्ट के परिणाम पर भरोसा नहीं था. यह उनका प्रशंसनीय कदम है। मैं अभिनंदन करता हूं।’

ये भी पढ़ें :-मशहूर संगीतकार खय्याम का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार 

जानकारी के मुताबिक शिल्पा ने कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव ही लंबे समय तक मदद करता है। इसके अलावा सेहत के मामले में कोई शॉर्टकट नहीं चलता। अब शिल्पा शेट्टी ने तो अपनी सोच के हिसाब से फैसला ले लिया. उन्हें क्या मालूम था कि इस फैसले पर उन्हें इतनी तारीफें मिलेंगी।

Related Post

फल

अगर आप भी हैं फल खाने के शौकीन, तो प्रोब्लम से बचने के लिए जरुर पढ़ें ये खबर

Posted by - November 21, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। फल हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है । यह हमारे सेहत को कई तरह की विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट,फाइबर…