शाहरुख खान के नाम पर स्कॉलरशिप

शाहरुख खान के नाम पर शुरू स्कॉलरशिप पाने वाली, ये हैं पहली भारतीय महिला

1142 0

नई दिल्ली। केरल की गोपिका कोट्टनथारायिल मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर पर रखी गई। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। गोपिका पशु विज्ञान और खेती की नई प्रथाओं को विकसित करने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां रखने वाली 800 से अधिक भारतीय महिलाओं में से चुना गया।

शाहरुख ने परिस्थिति की नजाकत को समझा और आगे बढ़कर उसके बाल को कोट से बाहर निकालने में मदद की

इसी दौरान अवार्ड लेने पहुंची छात्रा का बाल उसके कोट में फंस जाता है। मंच पर मौजूद शाहरुख ने परिस्थिति की नजाकत को समझा और आगे बढ़कर उसके बाल को कोट से बाहर निकालने में मदद की। छात्रा शाहरुख की सादगी पर मुस्कुरा उठती है।

पिछले साल अगस्त में ‘शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप’ की घोषणा

बुधवार शाम मुंबई में संपन्न हुए एक इवेंट में शाहरुख ने खुद यह स्कॉलरशिप भेंट की। बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और ला ट्रोब विश्वविद्यालय ने पिछले साल अगस्त में ‘शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप’ (छात्रवृत्ति) की घोषणा की थी। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि मैं गोपिका के समर्पण और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करता हूं। यह छात्रवृत्ति उन्हें मेलबर्न की यात्रा करने में सक्षम बनाएगी, जहां वह भारत के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने में मदद करने के अपने सपनों को हासिल करने की तरफ बढ़ेंगी।

IND vs NZ Women’s T20 : न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत 

शाहरुख ने पिछले साल के अपने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के अनुभव को भी साझा किया

शाहरुख ने पिछले साल के अपने मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के अनुभव को भी साझा किया है। इस मौके पर फिल्म महोत्सव के निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि शाहरुख खान का शोधकर्ता के सपने का समर्थन करना हमारे सामाजिक उत्तरदायित्वों को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। समारोह में शाहरुख एकमात्र स्टार नहीं थे। मलाइका अरोड़ा, सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रीराम राघवन जैसे दूसरे कलाकार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। वहीं विश्वविद्यालय के चांसलर जॉन ब्रम्बी भी मौजूद रहे।

शाहरुख खान दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आए

शाहरुख खान दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई जिसके बाद शाहरुख ने किसी दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि जल्द ही वह अपनी अगली फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे।

Related Post

jon abrahim- aditi

  जॉन पहली बार पर्दे पर दिखेंगे इस पंजाबी लुक में, जाने 1947 की अनोखी प्रेम कहानी

Posted by - August 26, 2020 0
अभिनेता अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सिर्फ अर्जुन…
कन्हैया कुमार

लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच झड़प, दिखाए काले झंडे

Posted by - April 22, 2019 0
बेगूसराय। बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया कुमार  के समर्थकों और स्थानीय लोगों बीच झड़प…
IMA SCAM

IMA घोटाला : CBI ने छह लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Posted by - March 13, 2021 0
बेंगलुरु । सीबीआई ने आई मॉनेटरी एडवाईजरी (IMA) पोंजी घोटाला मामले में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (BDA) के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता…