शाह पर बरसीं ममता, बोलीं- भाजपा के इशारे पर होती हैं डिबेट्स, विपक्ष को करते हैं बदनाम

556 0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मोदी सरकार के बीच चल रही तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि शाह के कार्यालय ने टीएमसी को बदनाम करने की साजिश रची है। बनर्जी का दावा है कि नेशनल टीवी पर बंगाल के मुद्दे पर अक्सर चर्चा होती है, जिसमें उनके राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जाती है।

उन्होंने कहा कि यह सब गृह मंत्री के कार्यालय की एक चाल है, सरकार टीवी पर अपना हुक्म चला रही, बंगाल के बारे में गलत सूचना दी जा रही। इसके अलावा ममता बनर्जी ने नेशनल टेलीविजन पर हर रोज होने वाली डिबेट्स को भी भाजपा के इशारे पर होने वाली डिबेट करार दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा, “हर दिन राष्ट्रीय टीवी पर पश्चिम बंगाल के बारे में चर्चा होती है, भाजपा टीवी पर हुक्म चला रही है और वे गलत सूचना दे रहे हैं। वे हमें बदनाम करना चाहते हैं। यह गृह मंत्री के कार्यालय की एक चाल है, मुझे इस पर यकीन है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो राज्य पश्चिम बंगाल से छोटे हैं उन्हें वैक्सीन की अधिक खुराक मिली है। उन्होंने कहा, “हमें 1.99 करोड़ वैक्सीन की खुराक मिली और हमने 1.90 करोड़ खुराक दी।

आज हमारे पास टीके नहीं हैं, इसलिए हम कोलकाता में केवल दूसरी खुराक दे रहे हैं।’ मालूम हो कि कोलकाता के कुछ इलाकों में अनधिकृत लोगों द्वारा वैक्सीन कैंप लगाए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को पत्र लिखा है। मामले में केंद्र ने राज्य सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है और अगले दो दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Related Post

PM Modi

राममंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाना चाहते हैं कांग्रेस के शहजादे : प्रधानमंत्री

Posted by - May 22, 2024 0
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि कांग्रेस के शहजादे राममंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले…
भगवान पर फूटा शेखर सुमन का गुस्सा

इरफान और ऋषि के निधन के बाद भगवान पर फूटा शेखर सुमन का गुस्सा, देखें- वायरल वीडियो

Posted by - May 1, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के लिए अप्रैल का आखिरी सप्ताह काफी बुरा गुजरा है। 29 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार इरफान खान तो…
रेपो रेट

बंद होने जा रहा है यह बैंक, दिक्कत से बचने के लिए जल्द निकाल लें पैसा

Posted by - November 19, 2019 0
नई दिल्ली। आइडिया पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए मंगलवार को बड़ी खबर आई है। आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंकिंग…