भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

SBI बैंक ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

378 0

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। एसबीआई (SBI)  की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 10 मई 2022 से लागू हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5% ब्याज देगी। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50% देगी।

वहीं, 211 दिन से अधिक 1 साल से कम और 1 साल से अधिक 2 साल से कम की एफडी मैच्योरिटी क्रमशः 3.75 और 4% ब्याज मिलेगा। हालांकि, 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3% ब्याज देना जारी रहेगा क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है।

जानें कितना मिलेगा ब्याज

SBI ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, जो 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी है। दो साल से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जो पहले 3.6 फीसदी था।

SBI ग्राहक कृपया ध्यान दें! ये मैसेज आने पर करें ये काम

बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 5 साल से कम और 5 साल और 10 साल तक की ब्याज दर को क्रमश: 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है।

इन ग्राहकों पर लागू होंगे नियम

ब्याज की संशोधित दरें नई एफडी और मैच्योर एफडी दोनों के रिन्यूवल्स पर लागू होंगी। वरिष्ठ नागरिक आम लोगों के लिए लागू दरों से अधिक 50 बीपीएस की अतिरिक्त दर पाने के पात्र होंगे।

बता दें कि 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% इंटरेस्ट मिल रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

धोखाधड़ी से बचाने के लिए SBI ने ATM से नकद निकालने के लिए बदले नियम

Related Post

तालिबान चले जाओ, वहां 50 रु है पेट्रोल, वहां भरवाओ- महंगाई पर सवाल पूछा तो बोले BJP नेता

Posted by - August 19, 2021 0
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन इसे लेकर अब भारत में भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई…

योग के साथ कमाई भी कराएंगे बाबा रामदेव, पतंजलि का आईपीओ लॉन्च करने का काम जारी!

Posted by - July 22, 2021 0
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद एफएमसीजी कंपनी बन चुकी है, 2020-21 में पतंजलि का टर्नओवर 30 हजार…

तेल की कीमतों पर महंगाई की मार, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम

Posted by - October 7, 2021 0
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर भारत में दिख…