sarson ka saag

सर्दियों में ऐसे बनाएं सरसों का साग, जो बेहद टेस्टी होने के साथ होगा हेल्दी

2157 0

सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। इस मौसम में बाजार में कई तरह के साग आते हैं। बता दें कि साग खाने में बेहद टेस्टी और पौष्टिक होते हैं। साथ ही हीमोग्लोबिन बढ़ाकर शरीर में खून की कमी दूर करता है।

सर्दियों के मौसम में मक्के की गर्मागरम रोटियों के साथ सरसों का साग (sarson ka saag) काफी खाया जाता है। लेकिन कई बार कुछ लोग इसे सही तरह से बना नहीं पाते हैं जिससे इसका स्वाद फीका लगने लगता है। आइए आज हम आपको बताते हैं सरसों का साग कैसे बनाया जाता है?

सरसों का साग बनाने के लिए सामग्री

  • सरसों का साग- 400 ग्राम
  • पालक- 100 ग्राम
  • बथुआ- 100 ग्राम
  • अदरक-1 इंच टुकड़ा
  • सरसों का तेल- 2-3 टेबल स्पून
  • हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • मक्के का आटा- 2-3 टेबल स्पून
  • जीरा- ½ छोटी चम्मच
  • हींग- 1 पिंच
  • बड़े टमाटर- 3
  • हरी मिर्च- 2
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

सरसों का साग बनाने की रेसिपी

सरसों का साग बनाने के लिए सबसे पहले साग को साफ कर, उसकी डंडियों को निकलकर पत्तियों को तोड़कर अलग कर लें। अब साग को अच्छे से 2 से 3 बार पानी से धो लें ताकि इसकी मिट्टी निकल जाए। पानी फेंक दें और साग को बारीक काट लें। अब मिक्सी में कटा टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को अच्छे से बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद कूकर में पालक, सरसों और बथुआ का साग डालकर, करीब 1 कप पानी डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं। सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और थोड़ी देर बाद जब कूकर का प्रेशर खत्म हो जाए तो इसे खोल लें।

कॉरपोरेट के आगे पस्त पड़े अमेरिकी आदर्श

अब कढ़ाई को आंच पर चढ़ाकर इसमें तेल गर्म करें। फिर इसमें जीरा डालकर तड़कायें। इसके बाद हल्दी, धनिया पाउडर और हींग डालकर चमचे से चलाते हुए भूनें। अब इसमें 3 टेबलस्पून मक्के का आटा डालकर चलाते हुए भूनें। इसमें टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट मिलाएं। इसे तब तक भूनना है जब तक मसाला और तेल अलग अलग न दिखाई देने लगे। कूकर का ढक्कन खोलकर इन सारी सब्जियों को चमचे से दबाव देकर मसल लें।

जब मसाला भून जाए तो इसमें ये भूनी हुई सब्जियां मिला लें। ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और नमक भी मिला लें। इसमें ऊपर से 1 कप पानी और धनिया डालकर मिलाते हुए सब्जी को 10 से 15 मिनट तक कम आंच पर पका लें। इसे बीच बीच में चलाना न भूलें। लीजिए बनकर तैयार है आपका सरसों का साग।

Related Post

किसान आंदोलन: धरनास्थल पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम, माइक न मिलने पर खफा हो कर लौटे

Posted by - July 26, 2021 0
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के धरनास्थल पर पहुंचकर बिना बोले…
CROWD IN KUMBH

केंद्र सरकार ने महाकुंभ में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बताया नाकाफी

Posted by - March 21, 2021 0
देहरादून। हरिद्वार में महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इस बीच सीएम तीरथ सिंह रावत…
CM Nayab Singh Saini

BJP का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, CM नायब सैनी बने सक्रिय सदस्य

Posted by - December 11, 2024 0
चंडीगढ़। भाजपा ने मंगलवार को अपने सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह…