संजय निरुपम

संजय निरुपम बोले- शिवसेना का पाप कांग्रेस पार्टी क्यों ढोए?

657 0

मुंबई। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की महाराष्ट्र में सरकार बनने की संभावना अब बढ़ गई है। बुधवार देर शाम एनसीपी-कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और गठबंधन से जुड़ी बातों में समन्वय होने की बात बताई। जिसके बाद माना जा रहा है कि अब गठबंधन लगभग तय हो गया है। इस गठबंधन का विरोध करने वाले कांग्रेस के मुंबई से पूर्व सांसद रहे नेता संजय निरुपम फिर एक बार मुखर हो गए हैं।

संजय निरुपम का कहना है कि यूपी में एक बार कांग्रेस का समाजवादी पार्टी के संग गठबंधन करना आज तक पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उसी तरह से इस बार महाराष्ट्र में जो गठबंधन कांग्रेस शिवसेना के संग कर रही है, वह कांग्रेस के लिए बहुत बुरा होगा। संजय निरुपम का साफ कहना है कि शिवसेना के संग जाने का निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के दबाव में ले रही हैं। बता दें कि कांग्रेस के 44 में से 41 विधायक शिवसेना के संग सरकार बनाना चाहते हैं। इस पर संजय निरुपम का कहना है कि नए विधायकों को अपने भविष्य की चिंता है, लेकिन गठबंधन के बाद उनका भविष्य और ज्यादा खतरे में पड़ जाएगा।

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी से नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

Posted by - May 3, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून में मुलाकात की। नेपाल…