AK Sharma

विद्युत समाधान सप्ताह कार्ययोजना सार्थक रही: एके शर्मा

192 0

लखनऊ। प्रदेश के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर चले ‘विद्युत समाधान सप्ताह’ में बिजली विभाग को अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है। इस समाधान सप्ताह में कुल 1.46 लाख उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान हुआ, जबकि कुल 1.73 लाख शिकायतें विद्युत उपकेंद्रों पर पहुंची थी। इस समाधान सप्ताह के दौरान स्वयं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) भी जगह-जगह विद्युत उपकेन्द्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करते रहे। इसके साथ वे जिन उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान हो चुका था और रजिस्टर पर दर्ज था, उनमें से कुछ उपभोक्ताओं से बात कर हकीकत की भी तहकीकात करते रहे।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने बताया कि यह पूरी कार्ययोजना सार्थक रही। हमारी हर वक्त यही इच्छा रहती है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए हर वक्त प्रयास किया जाता है। यह समाधान सप्ताह उन्हीं प्रयासों में से एक था, जिसमें अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई।

उन्होंने (AK Sharma)  बताया कि इस समाधान सप्ताह के दौरान पूरे प्रदेश में 1.73 लाख शिकायतें आयीं, जिनमें से 85 प्रतिशत समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। उन्होंने इसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई भी दी।

इसमें सर्वाधिक शिकायतें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की रही, जहां 65323 शिकायतें आयीं। उसमें 56202 शिकायतों का निस्तारण हो गया। इसके बाद एमवीवीएनएल के अंतर्गत 36536 शिकायतें आयीं, जिनमें 31301 शिकायतों का निस्तारण तुरंत हो गया।

एके शर्मा ने समाधान सप्ताह के अंतिम दिन बर्लिंगटन चौराहा विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

डीवीवीएनएल के अंतर्गत 33542 शिकायतें रहीं, जिनमें 26765 का निस्तारण हुआ। पीवीवीएनएल के अंतर्गत 35354 शिकायतें रहीं, जिनमें 29984 का निस्तारण हुआ।

केस्को के अंतर्गत सबसे कम 2419 शिकायतें आयीं, जिनमें 2247 का निस्तारण हो गया। पूरे प्रदेश में कुल शिकायतों की संख्या 173173 रही, जिसमें से 146499 का निस्तारण हुआ।

Related Post

PM Modi-mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई : मोदी

Posted by - May 5, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को…
Surya Kund

रामोत्सव 2024: सूर्य भी जहां आकर ठहर गए, वहां वर्षों से रुकी विकास प्रक्रिया को नाथों के ‘आदित्य’ ने दी गति

Posted by - January 14, 2024 0
अयोध्या । सनातन धर्म की सप्तपुरियों में सर्वप्रथम अयोध्या (Ayodhya) के त्रेतायुगीन वैभव व आधुनिक विकास का समुचित तालमेल सूर्य…
M Devraj

अध्यक्ष ने उपभोक्ता की शिकायत की जांचकर समस्या को हल कराने के दिए निर्देश

Posted by - September 14, 2022 0
लखनऊ। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम0 देवराज (M Devraj ) ने आज सीतापुर एवं लखीमपुर जनपदों में आयोजित उपभोक्ता…