Samadhan Saptah

Samadhan Saptah: उपभोक्ताओं की 61886 समस्याओं का तत्काल हुआ निस्तारण

193 0

लखनऊ।  राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मंशा एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  की कल्पना, रचना एवं  आयोजन के अनुरूप प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सहूलियत देने के लिए 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक विद्युत समाधान सप्ताह (Samadhan Saptah) मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रदेशके सभी 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रों पर समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है।

4400 शिविरों में विद्युत सम्बन्धी लगभग सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। शिविरों में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, उन्हें तत्काल समस्या का हल मिले, इसके लिए ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा राज्य मंत्री एवं अध्यक्श उप्र पावर कारपोरेशन एम देवराज लगातार शिविरों (Samadhan Saptah Camp) का औचक निरीक्षण कर रहें है।

उपभोक्ता देवोभवः नीति के तहत प्रदेश में पहली बार इतने आयोजित रूप मे तीन दिनों से ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं के लिए जुट गया है। 13 तारीख रात्रि 09 बजे तक प्रदेश से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 78019 समस्याओं को उपभोक्ताओं ने दर्ज कराया जिसमें 61886 समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर दिया गया यानी की 80% निस्तारण किया गया।

विगत 03 दिनों में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) राजधानी लखनऊ के विभिन्न शिविरों के अतिरिक्त प्रदेशके विभिन्न जिलों जैसे बाराबंकी, उन्नाव और रायबरेली के दर्जनों उपकेंद्रों का दौरा कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। इसी क्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जिलों में उपकेन्दों में ताबड़तोड़ निरीक्षण किया है। ये जिलें हैं बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर इत्यादि।

इस बार कोई भी उपभोक्ता अपनी समस्या के समाधान से वंचित न रह जाये: एके शर्मा

इसी तरह कारपोरेशन अध्यक्ष, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, तथा लखीमपुर जनपद में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त यूपीपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक सभी निदेशकों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में लग रहे शिविरों के गहन निरीक्षण एवं सुचारू संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है।

Related Post

AK Sharma

जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं, वहां बिजली जलती हुई न पाई जाए

Posted by - January 6, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के…
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव का ऐलान- सपा सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में 22 लाख रोजगार देंगे

Posted by - January 22, 2022 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये…
Varanasi prepared for G-20 meetings

शिव की नगरी में जुटेंगे संसार के दिग्गज, ग्रैंड वेलकम की तैयारी में योगी सरकार

Posted by - February 27, 2023 0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का संसदीय क्षेत्र (Varanasi) अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया…