सलमान सेट पर हमेशा देर से आता है, लेकिन कोई दोस्त मुश्किल में फंसा हो तो वहां सबसे पहले जाता है-डेविड धवन

1063 0

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानि सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं। उन्होंने इस बार भी अपना बर्थ-डे करीबियों के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में सेलिब्रेट किया। सलमान खान अपने दबंग अंदाज़ के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं.उनका नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ता रहा लेकिन अभी तक कोई ऐसे नहीं आए जिनसे सलमान शादी जैसा बंधन बांध पाते।सलमान को पेटिंग्स का बड़ा शौक है जिसके पीछे एक किस्सा है ,एक बार सलमान ग्वालियर के स्कूल से छुट्टियों में घर लौटे,तब वो सर्कस देखने गए । एक करतब दोहराने की कोशिश में वो गैराज की छत से गिर गए । उन्हें प्लास्टर बांधा गया। सबने उनसे कहा कि उन्होंने सारी छुट्टियां बर्बाद कर ली हैं। वो अपने प्लास्टर वाले हाँथ से अजीबोगरीब चित्र बनाने लगे। और यहीं से पेंटिंग की शुरुआत हुई।

सलमान के पिता सलीम खान ने बताया सलमान बांद्रा के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता था। शरारती होने के चलते फादर एलियो उसे खूब दंडित करते थे। कुछ वर्षों बाद फादर एलियो अपने देश इटली में बस गए। अब तक सलमान सितारा हो गया था। वह लंदन में शूटिंग कर रहा था। उसके एक मित्र ने उसे बताया कि फादर एलियो बीमार हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है। सलमान ने उसी समय फादर को पैसे भिजवाए और संदेश भी दिया कि शूटिंग खत्म होते ही वह खुद भी उनकी सेवा के लिए आएगा। जब वह फादर से मिलने पहुंचा तो उनका निधन हो गया था। फिर वह उनके जनाजे में शामिल हुआ।

सलमान ने कभी इस पर गौर नहीं किया कि उसके पास कितना धन है। उसकी तो जिद है कि उसकी सारी कमाई गरीबों के इलाज और तालीम पर खर्च हो, लेकिन मैं उसे समझाता हूं कि कमाई के चौथे हिस्से को भलाई के काम में लगाओ। इस्लाम में इसे जकात कहते हैं। हिन्दुओं में बहीखाते में वही लाभ शुभ होता है जिसका एक चौथाई दान में दिया जाता है। सलमान नहीं जानता कि उम्रदराज होने पर पैसे की कितनी जरूरत होती है। मुझे खुशी है कि सलमान ने जितना धन कमाया, उससे अधिक दोस्त बनाए हैं और वह यारों का यार है। एक बार डेविड धवन ने कहा था कि सलमान सेट पर हमेशा देर से आता है, लेकिन कोई दोस्त मुश्किल में फंसा हो तो वहां सबसे पहले जाता है।

Related Post

बर्थडे स्पेशल: 52 साल के हुए अक्षय कुमार, जानें कहां कर रहे अपना जन्मदिन सेलीब्रेट

Posted by - September 9, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 9 सितंबर यानी आज सेलीब्रेट करने जा रहे हैं।52 साल के हुए अक्षय अपनी…
'मिसेज सीरियल किलर’ का ट्रेलर

‘मिसेज सीरियल किलर’ का ट्रेलर रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस की खौफनाक दिखेगी अदाकारी

Posted by - April 18, 2020 0
मुंबई। नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘मिजेस सीरियल किलर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस की दमदार…
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने तोड़ा अमिताभ का ये रिकॉर्ड, अब अगला टार्गेट राजेश खन्ना

Posted by - November 9, 2019 0
मुंबई। बॉलीबुड में राजेश खन्ना के बाद बतौर सोलो हीरो लगातार सात हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना दूसरे कलाकार…