RSS प्रमुख भागवत से मिलने संघ मुख्यालय पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोबड़े

483 0

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने मंगलवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत से आरएसएस कार्यालय में मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार ये मुलाकात करीब 5 बजे शाम को हुई, संघ के बाकी अधिकारियों को भी इस मुलाकात के बारे में जानकारी नहीं थी। मुलाकात के बाद बोबड़े आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार के भी घर गए, बताया जा रहा उनका ध्यान हेडगेवार के घर को संजोने पर था।

इस तस्वीर के सामने आने के बाद तमाम चर्चाएं शुरु हो गई हैं, एक चर्चा ये भी है कि भाजपा उन्हें पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई की तरह राज्यसभा भेज सकती है। दूसरी चर्चा ये भी है कि बोबड़े भाजपा में शामिल होकर किसी बड़े पद के लिए दावेदारी कर सकते हैं, हालांकि इसकी संभावना कम है।

बता दें कि जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत की थी। इस साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, वह अपना समय नागपुर और दिल्ली में बिताते हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई को संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि जस्टिस बोबडे ने उस घर का दौरा किया जिसमें हेडगेवार (1889-1940) का जन्म हुआ था। पदाधिकारी के अनुसार बोबडे ने यह दौरा यह देखने के लिए किया कि उस मकान को कैसे संजोया गया है?

बिहार: गठबंधन में बढ़ रही दूरियां, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री लेकिन नीतीश को आमंत्रण नहीं

जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत की थी। इस साल की शुरुआत में सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, वह अपना समय नागपुर और दिल्ली में बिता रहे हैं।उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। बता दें पूर्व न्यायाधीश बोबडे पिछले साल तब विवादों में आ गए थे जब उनकी मोटर साइकल पर बैठे हुए एक तस्वीर वाइरल हुई थू ।

Related Post

CM Dhami

प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत को द्वितीय पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - December 8, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आज भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की द्वितीय पुण्यतिथि के…

संसद के बाहर बैठे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिकैत- थोड़ा हम पीछे हटे, कुछ सरकार पीछे हटे

Posted by - July 2, 2021 0
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, इस बीच संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को…