Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी सशर्त जमानत, थोड़ी देर में होंगी रिहा

1347 0

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) को बुधवार को सशर्त जमानत दे दी है। बता दें कि रिया करीब एक महीने से जेल में बंद थी। कोर्ट ने रिया को 10 दिन तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दफ्तर में उपस्थित होने। साथ ही जांच अधिकारियों के समक्ष पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। बता दें कि रिया के अलावा दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है।

बता दें कि बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स सप्लाई करने की जांच कर रही एनसीबी ने 18 अन्य आरोपियों के साथ रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती गिरप्तार किया था।

इमैनुअल शार्पेंची और जेनफिर डाउडना को मिला केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

आरोपियों में सुशांत के स्टाफर्स दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा तथा कई ड्रग्स तस्कर व बॉलीवुड जगत से जुड़ेे लोग भी शामिल हैं।

एनसीबी द्वारा सितंबर के अंत तक गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में अब्बास लखानी, करण अरोरा, जैद विलाट्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, अनुज केसवानी, अंकुश अर्नेजा, कमरजीत सिंह आनंद, संकेत पटेल, संदीप गुप्ता, आफताब अंसारी, डी. फर्नांडिस, सूर्यदीप मल्होत्रा, क्रिस कोस्टा, राहिल विश्राम और क्षितिज आर प्रसाद शामिल हैं।

इनमें से कुछ को जमानत मिल चुकी है, जबकि कई अन्य अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं। उधर, जांच एजेंसी इस सिलसिले में बॉलीवुड जगत की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर रही है।

Related Post

ajay devgan web seres

अजय देवगन फिल्मों के बाद देखेंगे वेब सिरीज़ में, जानिए नज़र आएंगे इस एक्ट्रेस के साथ

Posted by - September 2, 2020 0
कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से सिनेमाघर बंद है। इस दौरान कई बड़ी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज…