covid-19

कोरोना का कहर : देश में रिकॉर्ड 1.45 लाख नए केस, पिछले 24 घंटों में 794 लोगों की मौत

340 0

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन रुकने की बात कही है, हालांकि केंद्र सरकार ने कमी की बात को खारिज कर दिया है।

देश में कोरोना वायरस (Covid-19 India) के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कुल मामलों में से 54 फीसदी केस और संक्रमण से होने वाली मौत के 65 फीसदी केस सिर्फ 11 राज्यों से हैं।

पिछले 14 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पंजाब में अनुपातिक रूप से मौत के मामलों में तेजी आने से देश के 11 राज्यों में मरने वालों की दर का आंकड़ा 64 फीसदी पर पहुंच गया है। ऐसे अधिकांश मामले (15-44 साल की आयु वर्ग) में और मौत के अधिकांश मामले (60 साल से अधिक आयु वर्ग ) की आबादी में देखे गए हैं।  बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन रुकने की भी बात कही है।

हालांकि केंद्र सरकार ने कमी की बात को खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना के 58,993 नए केस आए और 301 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 8521 नए केस आए और 39 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में पिछले साल 11 नवंबर के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

तेलंगाना में 2,909 नए केस सामने आए

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2,909 नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17,791 है।

महाराष्ट्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की समीक्षा बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की।

शुक्रवार को 34,15,055 वैक्सीन की डोज लगाई गई

देश भर में शुक्रवार को 34,15,055 वैक्सीन की डोज लगाई गई जिसमें 30,06,037 लोगों को पहली डोज और 4,09,018 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। देश में अब तक 9,80,75,160 डोज लगाई गई है, जिसमें 1.23 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

वीकेंड लॉकडाउन: मुंबई में गाड़ियों की चेकिंग

वीकेंड लॉकडाउन के कारण मुंबई में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक के लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के गाड़ियों की आवाजाही हो सकती है।

Related Post

डे-नाइट टेस्ट मैच

INDvBAN: विराट ने डे-नाइट टेस्ट मैच की प्लेइंग XI इनको दिया मौका

Posted by - November 22, 2019 0
कोलकाता। भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया इंदौर टेस्ट वाले ही टीम…