'Tiranga Dhokla'

इस 15 अगस्त पर बनाए ‘तिरंगा ढोकला’ की यह रेसिपी

1448 0

कोरोना काल में 15 अगस्त के जश्न को कुछ अलग तरीके से मनाते हुए घर पर ही तिरंगा ढोकला की रेसिपी ट्राई करें। न सिर्फ इसका स्वाद बल्कि इसका लुक भी आपको लंबे समय तक याद रहेगा। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इस मौके पर आप घर पर बनाएं तिरंगा ढोकला। आइए जानते है इस आसान सी रेसिपी के बारे में।

बनारस की ‘तिरंगी बर्फी’ से हिल गई थी अंग्रेजी हुकूमत, आज भी है लाजबाव

तिरंगा ढोकला बनाने के लिए सामग्री:

सूजी – 250 ग्राम

बेसन – 1 कप (100 ग्राम)

दही – 1 कप

खाने वाला रंग- हरा और केसरिया

तेल – 4 टेबल स्पून

नींबू – 2

हरी मिर्च – 4

ताजा नारियल – 2-3 टेबल स्पून (कद्दूकस किया हुआ)

हल्दी पाउडर – ½ छोटी चम्मच

सरसों के दाने – 1 छोटी चम्मच

तिल – 1 छोटी चम्मच

करी पत्ता – 15 – 20

नमक – स्वादानुसार

तिरंगा ढोकला बनाने की रेसिपी:

तिरंगा ढोकला बनाने के लिए तीन अलग अलग रंग के बैटर तैयार करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले 250 ग्राम सूजी को अलग-अलग प्याले में बाराबर मात्रा में निकाल लें।

  • हरा बैटर बनाने के लिए खाने वाला रंग हरा सूजी में मिला लें। केसरिया बैटर बनाने के लिए इसमें डार्क ऑरेंज रंग मिला लें और सफ़ेद वाले बैटर को ऐसे ही रहने दें।
  • अब अलग-अलग प्याले में रखे बैटर में फेंटा हुआ दही और आधा छोटी चम्मच नमक डालकर मिला लें और तीनों प्यालों को 10-15 मिनिट के लिए ढक कर रख दें। ऐसा करने से सूजी अच्छे से फूल जाएगी।
  • अब कूकर में पानी डालकर पानी गर्म करें। अब कूकर के कंटेनर में चिकनाई लगाकर इसमें अलग-अलग रंग का मिश्रण भरें और इसे कूकर में डाल दें। गैस की आंच हल्की रखें और कूकर में सीटी ना लगाएं।
  • इसे मद्धम आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकाएं। इसके बाद कूकर का ढक्कन खोलकर देखें और चाकू की नोक ढोकले में डालकर देखें कि कहीं ये चिपक तो नहीं रहा है।
  • अगर ठीक है तो इसे कंटेनर से निकालकर अलग-अलग रखें। ठंडा कीजिये और चाकू को किनारे पर चला कर ढोकला अलग कर लीजिये।

ढोकला प्लेट में पलट कर निकालें। चाकू से अपने मनपसन्द आकार में ढोकला काट लीजिये।

तड़का बनाएं :

कड़ाही को गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें 1 टेबल स्पून तेल डालें, तेल गरम होने के बाद, राई तड़कने के बाद करी पत्ता डाल कर हल्का सा भून लीजिए। इसमें लम्बाई में कटी हुई हरी मिर्च डाल कर हल्का सा भून लीजिए। मसाला भून कर तैयार है, गैस बन्द कर दें। इस तड़के को चम्मच से ढोकले के ऊपर सभी जगह डालिये। कद्दूकस नारियल को ऊपर से डाल कर गार्निश करें। लीजिए तैयार है आपका यमी तिरंगा ढोकला। बच्चों और बाकी घर वालों को चाव से खिलाए।

Related Post

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस: अयोध्या में सरयू आरती और जनसभा नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by - March 6, 2020 0
अयोध्या। कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सरयू आरती नहीं करेंगे। सात मार्च को उद्धव ठाकरे…
Depression

डिप्रेशन होने के इन लक्षणों से महिलाएं रहे सावधान! नहीं तो बढ़ेगी ये समस्या

Posted by - April 8, 2022 0
लखनऊ: आज की प्रतिस्पर्धी और तेज जीवनशैली में कम सामाजिक संपर्क के साथ अधिकांश लोग किसी न किसी बिंदु पर…