रहमतों और बरकतों का महीना रमजान, रोजे के दौरान इन बातों जरुर रखे ध्यान

984 0

डेस्क। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान शुरू हो गया है। रोजे के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है-

1- रमजान के दौरान मन को भी शुद्ध रखना होता है। मन में किसी के लिए बुरे ख्याल नहीं लाने चाहिए और पांच वक्त की नमाज पाबंधी के साथ पढ़नी चाहिए। साथ ही कुरान की तलावत करनी चाहिए।

2-रोजे का मुख्य नियम यह है कि रोजा रखने वाला मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के दौरान कुछ भी न खाए।

ये भी पढ़ें :-शुरू हुआ रमजान का मुबारक महीना, जानें क्या है इस महीने की खासियत 

3-रोजे का मतलब बस उस अल्लाह के नाम पर भूखे-प्यासे रहना ही नहीं है, बल्कि इस दौरान आंख, कान और जीभ का भी रोजा रखा जाता है। इस बात का मतलब यह है कि इस दौरान कुछ बुरा न देखें, न बुरा सुनें और न ही बुरा बोलें।

4-इस्लाम के अनुसार पांच बातें करने पर रोज़ा टूटा हुआ माना जाता है। ये पांच बातें हैं- बदनामी करना, लालच करना, पीठ पीछे बुराई करना, झूठ बोलना और झूठी कसम खाना।

5– ऐसे समय में औरत के लिए मन में बुरे विचार या शारीरिक संबंधों के बारे में सोचने पर भी मनाही होती है। इसलिए रोजे के दौरान तलावत पर ध्यान देना चाहिए।

Related Post

लेफ़्टिनेंट कमांडर अदिति

जानें लेफ़्टिनेंट कमांडर अदिति की कहानी, पिता का साया उठा तो मां ने निभाया ऐसा फर्ज

Posted by - December 8, 2019 0
भिवानी । नेवी में लेफ़्टिनेंट कमांडर अदिति चौधरी ने कहा कि ऐसी मां सबको मिले। उन्होंने ने बताया कि मेरी…