rajnath singh

CM रहते गोद लिए डॉक्टर ‘बेटे’ की शादी में पहुंचे राजनाथ सिंह

731 0

गाजीपुर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने गाजीपुर पहुंचकर अपने मुख्यमंत्री रहने के दौरान गोद लिए बेटे की शादी में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh)  के राजनीतिक सफर में उनकी मानवता के कई पहलू देखने को मिले हैं। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।  इस दौरान उन्होंने कई लोगों की जिंदगी बनाने में अहम योगदान दिया है। ऐसे ही उनके एक मानवीय पहलू की चर्चा हो रही है।

मामला बीस साल पुराना है, जब उन्होंने पिता को खोने वाले एक प्रतिभाशाली दलित युवा बृजेंद्र की शिक्षा की जिम्मेदारी ली थी। 19 साल बाद अब जब उसकी शादी हुई, तो रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) की जिम्मेदारी निभा रहे राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने शादी समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। यह शादी गाजीपुर जिले के उसके पैतृक गांव में हुई।

शादी में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), खुश हुआ बिजेंद्र का परिवार

आजमगढ़ के वीरपुर खिलवा निवासी सुशीला देवी पति के देहांत के बाद वह अपने तीनों बेटों बिजेंद्र, विपिन और मंजेश को लेकर गाजीपुर के सैदपुर अपने मायके आ गईं थीं। इसके बाद यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने उनके बेट बिजेन्द्र की पढ़ाई लिखाई का पूरा जिम्मा उठाया था। अब जब 19 साल बाद अपने दत्तक पुत्र की शादी में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने पिता की भूमिका निभाई तो पूरे परिवार का चेहरा खिल गया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने गोद लिए युवक डॉ.बिजेंद्र की शादी के मौके पर पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया। 19 वर्ष पूर्व राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने बिजेंद्र को गोद लिया था और उनकी शिक्षा दीक्षा के दायित्व का निर्वहन किया, जिसके फलस्वरूप बिजेंद्र आज डॉक्टर हैं और फैजाबाद के गोसाईगंज सीएचसी में एमओ के रूप में तैनात हैं। डॉ. बिजेंद्र के विवाह के अवसर पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया।

Related Post

cm yogi

सीएम योगी ने पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि

Posted by - January 30, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने…
Desh Deepak Verma

पूर्व आईएएस देश दीपक बनाए गये एम्स गोरखपुर की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष

Posted by - January 27, 2023 0
लखनऊ। भारत सरकार ने पूर्व आईएएस देश दीपक वर्मा (Desh Deepak Verma) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur)…
srikant sharma

विधान परिषद में जोरदार हंगामा, जवाब नहीं दे पाए श्रीकांत शर्मा

Posted by - February 24, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के अंतर्गत आज बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज…