गोडसे देशभक्त

राजनाथ बोले- गोडसे को देशभक्त वाले बयान की बीजेपी करती है निंदा, विपक्ष का वॉकआउट

844 0

नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लोकसभा में दिए विवादित बयान पर कांग्रेस ने हंगामा किया। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की सोच की ही हमारी पार्टी पूरी तरह निंदा करती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और आज भी हैं। उनके विचार पहले भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक हैं।

राजनाथ सिंह ने बयान से विपक्ष संतुष्ट नजर नहीं आया। इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया और विपक्ष के तमाम सांसद सदन से वाॉकआउट कर गए है। वहीं स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आंतकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहा है। भारतीय संसदीय इतिहास का एक काला दिन है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने साध्वी प्रज्ञा के गोडसे को लेकर दिए बयान पर कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है। यह दिखाता है कि वह गांधी की शत्रु हैं और उनके हत्यारों की समर्थक हैं। मैंने स्पीकर को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है। देखते हैं क्या होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा है।

Related Post

mukhtar ansari

UP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

Posted by - February 24, 2021 0
लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) मामले में बुधवार को…