RAHUL GANDHI

देश पर आपदा, मोदी मित्रों के लिए अवसर : राहुल गांधी

822 0

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विट कर कहा कि आपदा देश पर, अवसर मोदी मित्रों का, अन्याय केंद्र सरकार का। इस ट्विट के साथ राहुल गांधी ने कोविशील्ड निर्माता कंपनी के मालिक अदार पूनावाला द्वारा जारी की गई वैक्सीन की कीमतों को भी शेयर किया है।

कोविशील्ड की नई कीमतों के अनुसार वह केंद्र को तो 150 रुपये प्रति डोज वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे लेकिन राज्य सरकारों के लिए यह कीमतें 400 रुपये प्रति डोज होंगी जबकि निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज वैक्सीन की कीमत 600 रुपये होगी। कांग्रेस नेता ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है। आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा।

Related Post

Rajeev Krishna

प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को ‘नई वैज्ञानिक शक्ति’ उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा एमओयू

Posted by - August 29, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को आधुनिक तकनीक से युक्त प्रदेश के तौर पर रूपांतरित कर रहे सीएम योगी (CM Yogi) का…