Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाल के पिता को लगाया गले, सिंगर को दी श्रद्धांजलि

578 0

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewal) के परिजनों से मुलाकात करने मानसा के गांव मूसा में पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करीब 30 मिनट तक मूसा गांव (Musa Village) में रुके और मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह तथा माता चरण कौर के साथ बातचीत की। साथ ही सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने सिद्धू मूसेवाला की राहुल गांधी के साथ मुलाकात करवाई थी। इसके बाद मूसेवाला राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने ही मूसेवाला को मानसा से प्रत्याशी घोषित किया था।

पंजाब: मानसा जाकर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिले राहुल गांधी |  न्यूजबाइट्स

मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की मौत पर शोक जताने के लिए राहुल गांधी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, विधानसभा में उपनेता राजकुमार चब्बेवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया।

लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगी आग, मची अफरातफरी

इसके बाद राहुल गांधी सड़क़ मार्ग से मानसा के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी जिस गाड़ी में सवार थे उसे कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग चला रहे थे। करीब पौने 12 बजे राहुल गांधी मूसा गांव में पहुंचे। राहुल गांधी यहां करीब एक घंटे तक रुके। सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा बुधवार को मानसा की अनाज मंडी में रखी गई है। इससे पहले पटियाला की सांसद परनीत कौर, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

दक्षिण अफ्रीका से फरार गुप्ता ब्रदर्स अरेस्ट, अरबों के घोटाले का है आरोप

Related Post

CM Yogi

नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात

Posted by - October 3, 2024 0
गोरखपुर। महिलाओं की गरिमा और सम्मान से जुड़ी बड़ी सहूलियत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शारदीय…
cm dhami

देवभूमि पहुंचे पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - July 9, 2024 0
देहारादून। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले (Kathua Terrorist Attack) में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे…