इलाहाबाद विश्वविद्यालय का जमाती प्रोफेसर क्वारंटाइन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का जमाती प्रोफेसर क्वारंटाइन, शिवकुटी थाने में एफआईआर

796 0

प्रयागराज। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को करेली के रायल गार्डेन बने आश्रय स्थल में क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि प्रोफेसर के तबलीगी जमात में शामिल होने की सूचना न देने पर उसके खिलाफ बुधवार की रात पुलिस ने शिवकुटी थाने में महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया।

रसूलाबाद मुहल्ले के रहने वाले प्रोफेसर ने  पिछले छह से दस मार्च तक जमात में किया था शिरकत 

प्रोफेसर रसूलाबाद मुहल्ले के रहने वाले हैं जो पिछले छह से दस मार्च तक जमात में शिरकत किया था। उन्होंने बताया कि जमात से वापस लौटने के बाद प्रोफेसर 12 और 16 मार्च को हुई इविवि की परीक्षाओं में भी शामिल हुए थे। परीक्षा में जुड़े कर्मी ओर दूसरे विभाग के कई प्रोफेसर भी उनके संपर्क में आए थे।

‘कोरोफ्लू’ वैक्सीन मारेगी कोरोना को , जानें भारत में बन रही इस दवाई के बारे में

परिवार के अन्य सदस्य को भी क्वारंटाइन किया जाएगा

सूत्रों ने बताया कि प्रोफेसर ने पहले हुई पूछताछ में तबलीगी जमात में शिरकत करने की बात स्वीकार नहीं किया। उनके खिलाफ कुछ साक्ष्य मिलने के बाद दोबारा पूछताछ करने के बाद करेली के रायल गार्डेन में बने आश्रय स्थल में डनहे क्वारंटाइन किया गया। परिवार के अन्य सदस्य को भी क्वारंटाइन किया जाएगा।

Related Post

Mamta Banergy

बंगाल चुनाव : TMC उम्मीदवारों की सूची जारी, नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

Posted by - March 5, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (tmc releases list of candidates) कर…