Shoab Iqbal

दिल्ली में लगाएं राष्ट्रपति शासन, वरना सड़कों पर बिछ जाएंगी लाशें : आप विधायक शोएब इकबाल

699 0
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण हर दिन सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं जिसकी वजह से दिल्ली की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। सरकार भी बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इसी बीच मटियामहल से ‘आप’ विधयाक शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal)  ने दिल्ली हाईकोर्ट से दिल्ली में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

वीडियो बयान जारी करते हुए मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal) ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं। मेरा एक दोस्त खुद अस्पताल में भर्ती है और मैं विधायक होते हुए भी उसकी मदद नहीं कर पा रहा हूं। न तो लोगों को दवाइयां मिल रही है, न आईसीयू में बेड मिल रहे हैं और न ही रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल रहे हैं। अगर विधायक होते हुए मैं किसी की सहायता नहीं कर पा रहा तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी, यह समझा जा सकता है। इसलिए मैं दिल्ली हाईकोर्ट से यह अपील करता हूं कि दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal) ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट तुरंत प्रभाव से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा। इसलिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाए।

Related Post

वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, कोरोनाकाल में सरकारी खर्च पर लगा प्रतिबंध हटाया

Posted by - September 25, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के खर्च पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने हटा लिया है। वित्त…
एम वेंकैया नायडू

उच्च शिक्षण संस्थानों में हिंसा वाली राजनीति की प्रवृति तकलीफदेह : एम वेंकैया नायडू

Posted by - January 7, 2020 0
बेंगलुरु। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में कैंपस में बीते रविवार को नकाबपोशों ने घुसकर छात्रों पर हमला किया था। इस…