President

वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने की अगवानी

351 0

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram nath Kovind) रविवार को अपने एक दिन के दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। बाबतपुर (Babatpur) स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद की अगवानी की। इस दौरान प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर एवं रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

27,000 लोगों को Myntra देगी नौकरी, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में होगी हायरिंग

स्वागत के बाद राष्ट्रपति कोविंद (President Ram Nath Kovind) एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर से बरेका हेलीपैड के लिए रवाना हो गये। शहर में लगभग छह घंटे के प्रवास में राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर विश्वनाथ धाम के भव्य परिसर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से शाम सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

ड्राइवर का बेटा बना UPSC CDS 2 का टॉपर, ‘सैन्या धाम’ के लिए चुने गए हिमांशु

Related Post

Raghavendra Mishra

वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र को पुत्र शोक, कोरोना संक्रमित थे Raghavendra Mishra

Posted by - May 9, 2021 0
बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के वरिष्ठतम निदेशक और वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र के बेटे का रविवार को राम मनोहर…