राजधानी में वैलेंटाइन डे पर दिनभर मुस्तैद रही पुलिस

1390 0
  • पार्क, मॉल, शॉपिंग मॉल, होटल एंड रेस्टोरेंट के आस-पास तैनात रहा पुलिस बल

लखनऊ। वैलेंटाइन-डे पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने युवक-युवतियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे। शहर के सभी पार्कों, माल और सिनेमाघरों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही सुबह से देर रात तक सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में गश्त कर रहे थे।

सीपी डीके ठाकुर ने शनिवार को ही निर्देश देते हुए कहा था कि वैलेंटाइन-डे पर वैलेंटाइन-डे पर युवक-युवतियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वैलेंटाइन-डे के नाम पर अश्लीलता करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। सीपी के निर्देश पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पार्कों, सार्वजिनक स्थानों, शॉपिंग मॉल, होटल एंड रेस्टोरेंट के आस पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

यूपी में कोरोना के 103 नये मामले, तीन और की मौत लखनऊ में 17 मिले संक्रमित,

थाने की सभी मोबाइल, पॉलीगान के पुलिस कमिर्यों, पिंक मोबाइल की महिला पुलिस कर्मी, पार्कों, सार्वजिनक स्थानों, शॉपिंग मॉल के आस पास जहां युवक-युवतियों का आना जाना रहता है, वहां पर पुलिस सुबह से देर रात तक गश्त कर रही। ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा के मुताबिक किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल पुलिस को पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।

जेसीपी ने बताया कि पार्कों, सड़कों पर युवक-युवतियों से सामाजिक संगठनों व अन्य दलों के लोगों ने अगर समाज का ठेकेदार बनकर किसी भी प्रकार की अभद्रता करने की कोशिश की तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे कि अगर युवक-युवतियां कुछ गलत कर रहे होंगे तो पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। रविवार को सुबह से ही लोहिया पार्क, रेजीडेंसी, शहीद स्मारक, जनेश्वर मिश्र पार्क, मंदिरों के आस पास एवं सार्वजिनक स्थानों, कोचिंग सेंटरों के आस-पास पुलिसकमियों ने गश्त करना शुरू कर दिया था। पुलिस बल देर रात तक इन स्थानों पर मुस्तैद थे।

Related Post

Transmission Lines

विद्युत ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले पायदान पर

Posted by - May 22, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्युत उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में नित नए…
CM Nayab Saini

हिसार का महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट लिखेगा प्रदेश के विकास की गाथा : नायब सैनी

Posted by - June 20, 2024 0
हिसार। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा है कि हिसार का महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट प्रदेश के विकास…
प्रवाह-2020

कला और संस्कृति मानव में संस्कारों का करती है विकास : सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ

Posted by - February 28, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव डॉ अब्दुल कलाम आर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट (राज्य स्तरीय), प्रवाह-2020…