PM Narendra Modi

IGP पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, करोड़ो की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

445 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए योगी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ (Lucknow) के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking ceremony) में हिस्सा लेने के साथ ही वह कानपुर के परौख गांव भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले से ही मौजूद रहेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को कई सौगातें देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे, जहां पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां से वह सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए ला मार्ट ग्राउंड पर बने हेलीपैड तक जाएंगे, जहां से सड़क मार्ग के जरिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

परियोजनाओं में कृषि और उससे संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। बता दें इससे पहले 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था।

टारगेट किलिंग के बाद दहशत में कश्मीरी पंडित, पलायन शुरू

प्रदर्शनी देख रहे PM मोदी

यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निवेशकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उनसे जुड़ी जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम उद्योगपति व अधिकारीगण मौजूद है।

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी हुई कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

Related Post

Maharishi Valmiki International Airport

रामोत्सव 2024: अयोध्या का त्रेतायुगीन गौरव लौटा रहा ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट’

Posted by - December 29, 2023 0
अयोध्या । प्रभु श्रीराम उत्तर प्रदेश समेत देश-दुनिया की आस्था का केंद्र हैं और आस्था के इस केंद्र के हृदयस्थल अयोध्या…
Corona in India

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख के करीब, 54 हजार से अधिक स्वस्थ

Posted by - May 24, 2020 0
नई दिल्ली। देश में पिछले तीन दिन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 20 हजार मामले सामने आने…
CM Dhami

धामी ने गैरसैंण में बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित अन्य विकास कार्यों की ली जानकारी

Posted by - November 19, 2024 0
चमोली/गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) दो दिवसीय गैरसैंण के दौरे पर हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ मास्टरप्लान…