PM Modi

जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी पहुंचे अबू धाबी, शेख ने किया स्वागत

389 0

अबू धाबी/नई दिल्ली: भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंच गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका अभिवादन व स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद पीएम मोदी ने अरब भाषा में ट्वीट करके आभार जताया।

पीएम मोदी ने अरब भाषा में ट्वीट में कहा, मैं अपने भाई, हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अभिवादन से प्रभावित हुआ, जो अबू धाबी में राष्ट्रपति की उड़ान में मेरा स्वागत करने आया था। उसके प्रति मेरा आभार।

अरब भाषा में ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में एक बैठक भी की। मोदी ने नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक ऐसा महान और दूरदर्शी राजनेता करार दिया था, जिनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए। नाहयान का लंबी बीमारी के बाद 13 मई को निधन हो गया था। वह 73 वर्ष के थे। नाहयान 2004 से सत्ता पर काबिज थे।

डेरा बस्सी फायरिंग मामले में एसएसपी ने एसआई के खिलाफ दिया FIR का आदेश

 

 

Related Post

PM Modi

पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?

Posted by - April 1, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पीएम मोदी (PM Modi) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल किया। उन्होंने…
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शेयर ये फोटो, लिखा ‘हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था,है और रहेगा’

Posted by - April 28, 2019 0
नई दिल्ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद फिल्म अभिनेता सनी देओल अब गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन…