PM Modi

जबतक मोदी जिंदा है दलित,पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाना नामुमकिन: मोदी

190 0

गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस ने पूर्वांचल को विकास से वंचित रखा। इंडी गठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वासघात किया है। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घुट-घुट कर जीने को मजबूर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के आरटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा में कहा कि वोट के लिए सपा कांग्रेस वाले कुछ भी कर सकते हैं। सपा ने माफिया को पाला-पोसा। सपा सरकार में माफिया लालबत्ती में घूमते थे। खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे। विरोधियों को सरेआम गोलियों से भून दिया जाता था। दंगों को उप्र की पहचान बना दिया गया था। सपा की सरकार में हर महीने 2-3 दंगे होते थे। इसका नुकसान गरीबों को होता था। अब योगी सरकार में दंगे भी बंद हैं और दंगाई भी बंद हैं।

उन्होंने (PM Modi) कहा कि वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है। इंडी गठबंधन वाले एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण की लूट में एक साथ खड़े हैं लेकिन ये मोदी इनके सामने सीना तानकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण किसी भी हालत में छीनने नहीं देगा। मैं धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारत हासिल है। इन्होंने हमारे सेना के वीर जवानों को वन रैंक, वन पेंशन तक नहीं मिलने दिया। वन रैंक, वन पेंशन तब लागू हुई, जब मोदी आया। वन रैंक वन पैंशन को लागू करने में अब तक सवा लाख करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के खाते में जमा करा दिए गए हैं।

देश के हर वर्ग की जनता को लाभ देने का काम करती है भाजपा: एके शर्मा

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी (PM Modi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या पूरा देश, परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चले गये लेकिन गांव गरीब किसान मजदूर दलित वंचित छोटी-छोटी जरूरतों के लिए तरसते रहे। मोदी ने जो काम किए, उससे गरीब का जीवन बदला। हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है। मुफ्त राशन की योजना पर आज लाखों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं ताकि किसी गरीब को परेशानी न उठानी पड़े। सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले। यह सब वोट की ताकत के कारण हुआ। आपके वोट ने मोदी को मजबूत बनाया और मोदी की योजनाओं ने आपको मजबूत बनाया। चार करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिलाया गया। आज हर गरीब को इलाज के लिए मुफ्त आयुष्मान कार्ड है। अब मैंने तय किया कि है अब हर परिवार में 70 साल के बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

उन्होंने (PM Modi) कहा कि यहां की तकलीफ को सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाया था, उन्होंने संसद में नेहरू जी को यहां की स्थिति बताई और आंख में आंसू के साथ बाबूजी ने कहा कि कैसे यहां के लोग जानवरों की गोबर से गेंहू चुनकर के खाते थे लेकिन कांग्रेस ने क्या किया, उसमें भी राजनीति मौके तलाश लिए। आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है।

गाजीपुर की मिट्टी का पूरा देश ऋणी-

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि गाजीपुर के सामर्थ्य को इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है। गाजीपुर की धरती पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती है। गाजीपुर की परंपरा और यहां का गमहर गांव, ये नाम ही काफी है। हर घर से जहां जांबाज निकलते हों यह गौरव गाजीपुर के अलावा और किसी को नहीं मिला इसलिए पूरा देश इस मिट्टी का ऋणी है। मैं जब भी गाजीपुर आता हूं एक पुराना प्रसंग बार-बार याद आता है। इंडी गठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वासघात किया। आजादी के बाद कांग्रेस ने यह तय कर लिया था कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि भाजपा के 400 पार के लक्ष्य में गाजीपुर का भी एक कमल चाहिए। इसलिए आप लोग पारसनाथ राय को कमल के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं।

Related Post

Chandrashekhar Upadhyay

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र को दिया विजयी भव का आशीर्वाद

Posted by - March 10, 2025 0
मथुरा। भारतीय जनसंघ के शलाका- स्थापना-आद्य एवं प्रेरणा पुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रपौत्र एवं प्रख्यात न्यायविद् चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर…

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम- बहुरुपिया है कोरोना, हर वैरिएंट पर रखनी होगी नजर

Posted by - July 13, 2021 0
देश में कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल…
Prayagraj Museum

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को होंगे भारत की पुरातन संस्कृति और वैभव के दर्शन

Posted by - October 26, 2024 0
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh) में जब श्रद्धालु आएंगे तो उन्हें भारत की संस्कृति और वैभव के दर्शन भी होंगे। योगी…
गुरु पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा : उपराष्ट्रपति बोले-गुरुजनों की शिक्षा और संस्कारों को सार्थक बनाएं

Posted by - July 5, 2020 0
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ कहा…