घर में लगाएं ऐसे पौधे, बनी रहेगी पॉज़िटिव एनर्जी 

189 0

पेड़-पौधों (Plants) का हमारे जीवन में स्वास्थायिक, आर्थिक और नैतिक महत्व के साथ साथ धार्मिक महत्व भी होता हैं। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को देवता मानकर उनकी पूजा की जाती हैं। इन पौधों का ज्योतिषीय रूप से सीधा जुडाव व्यक्ति की राशि से भी होता हैं। इसलिए अपने ग्रहों की स्थिति को अनूकुल बनाने के लिए व्यक्ति को अपनी राशी (Zodiac) के अनुसार पौधों को जल चढ़ाना चाहिए। तो आइये जानते हैं कौनसी राशी वाले जातकों को कौनसे पौधे की सेवा करनी चाहिए।

* मेष :

मेष राशि वाले मंगलवार को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन की पूजा करें और अपने वॉलेट में छोटा लाल चंदन का टुकड़ा रखें।

* वृष :

इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी के अनुसार गुलर के पेड़ की जड़ शुक्रवार के दिन घर लाना चाहिए। और सफेद कपड़े में बांध कर पैसे रखने के स्थान पर रखें। आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं आएगी।

* मिथुन :

मिथुन राशि के जातकों को बुध ग्रह के अनुसार घर में ऐसे पेड़-पौधे लगाने चाहिए जिनमें फूल ना आते हों। साथ ही कद में भी ये छोटे होने चाहिए।

* कर्क :

यदि आपकी राशि कर्क है तो आपका मुख्य ग्रह चन्द्रमा है। ऐसी स्थिति में शरीफा और रसभरी या खिरनी के पेड़-पौधे लगाना चाहिए व इन्ही फलों का दान करना चाहिए।

* सिंह :

यदि आपकी राशि सिंह है तो मुख्य ग्रह सूर्य है। अत: आपको मुख्य रूप से बेल का वृक्ष लगाना चाहिए और इसकी कमजोरी की स्थिति में बेल का फल दान करना चाहिए।

* कन्या :

इस राशि वालों का भी राशि स्वामी बुध है इसलिए इस राशि वालों को भी अपामार्ग की पूजा करनी चाहिए और घर में पैसों के साथ इसकी लकड़ी रखना चाहिए।

* तुला :

सफेद पलाश का पौधा इस राशि वालों को पैसे सें संबंधित लाभ देने वाला है। सफेद पलाश का फूल सफेद कपड़े में रख कर पैसों के साथ रखें तो आपका पैसा जरूर दुगना होने लगेगा

* वृश्चिक :

वृश्चिक राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी मंगल ग्रह के लिए खैर के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें मंगलवार के दिन लाल कपडे में खैर की जड़ या चन्दन की लकड़ी को लाकर अपनी तिजोरी में रखे।

* धनु :

यदि आपकी राशि धनु है तो गुरु आपका मुख्य ग्रह है। ऐसे में केले का पेड़ लगाना, उसकी पूजा करना और केले का दान करना चाहिए। इसके अलावा बरगद का पेड़ भी लगा सकते है।

* मकर :

मकर राशि के जातक अपनी राशि के स्वामी शनि ग्रह के लिए शमी के वृक्ष पर नित्य एक लोटा जल अर्पित करें। इस राशि के जातक काले कपडे में शमी के पेड़ की जड़ को अपनी तिजोरी में रखे, कार्यो से अवरोध दूर होने लगेंगे ।

* कुंभ-

कुंभ राशि का भी राशि स्वामी शनि है इसलिए इस राशि वालों को अपने वॉलेट में काले कपड़े में शमि पौधे की लकड़ी अपने साथ रखना चाहिए।

* मीन-

इस राशि के लोग पीले चंदन की लकड़ी अपने पैसे रखने के स्थान पर रखें तो पैसो का लाभ हमेशा मिलता रहेगा।

Related Post

Mamta Banerjee

BJP ने ममता बनर्जी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

Posted by - March 31, 2021 0
कोलकाता।  भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ निवार्चन आयोग में शिकायत दर्ज…

बेटी बनी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट तो गर्व से इंस्पेक्टर पिता ने किया सेल्यूट

Posted by - August 11, 2021 0
यूपीएससी चयन प्रक्रिया (यूपीएससी की सीएपीएफ एसी परीक्षा) से आईटीबीपी में पहली बार दो महिलाएं अधिकारी बनीं हैं। रविवार को असिस्टेंट…