दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे दाम

643 0

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आज शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। महीने की शुरुआत ही डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से हुई है। वहीं, पेट्रोल के दाम भी आज बढ़ गए हैं।

राजधानी दिल्ली में आज डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है। वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में भी पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.84  रुपये प्रति लीटर दर्ज पहुंच गया है।

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.89  90.17
मुंबई 107.95 97.52
कोलकाता 102.47 93.27
चेन्नई  99.58 94.74

 

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुकी हैं लेकिन तेल कंपनियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। 24 सितंबर के बाद से डीजल की कीमतों में 6 बार इजाफा किया जा चुका है, वहीं डीजल की कीमतों में तीसरी बार वृद्धि की गई है।

एक SMS से जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

बात दें कि देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।

 

Related Post

Yogi Adityanath

गोरखपुर की होली: गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में चटक होते हैं सामाजिक समरसता के रंग

Posted by - March 22, 2024 0
गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakhnath) की साधना स्थली गोरखपुर में होली का उल्लास सामाजिक समरसता के चटक रंगों में उफान…

असम: हिंदू-सिख-जैन बहुल इलाकों और धार्मिक स्थलों के पांच किमी के दायरे में गोमांस बेचने पर प्रतिबंध

Posted by - July 13, 2021 0
असम सरकार ने मवेशियों के वध, उपभोग और परिवहन को विनियमित करने के लिए असम मवेशी संरक्षण बिल-2021 विधानसभा में…