देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटों में 26 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

324 0

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम हो गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 246 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 64 लाख 40 हजार 451 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 2 लाख 8 हजार 7 हो गया है।

केरल में 15 हजार ज्यादा केस दर्ज

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 914 नए मामले सामने आए है। वहीं 122 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अबतक 25 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले सप्ताह दर्ज़ किए गए कुल मामलों में से 60 फीसदी केरल में दर्ज़ हुए। केरल में भी कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आई है। केरल में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 फीसदी है। अभी भी देश में प्रतिदिन 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है।

Related Post

JP Nadda

मोदी सरकार में विश्व पटल पर सनातन को नई पहचान मिली: जेपी नड्डा

Posted by - April 5, 2024 0
हरिद्वार। उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के लिए शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)…
Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल किया प्रतिभाग

Posted by - April 1, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को…