लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

333 0

नई दिल्ली। देश में बढ़ पेट्रोल डीजल के दाम से आम जनता पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से देश के शहरों में पेट्रोल के रेट 120 लीटर के करीब पहुंच गए हैं। अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20 बार से ज्यादा बार बढ़ोतरी की गई है। फिलहाल, आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 107.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं, वहीं, डीजल के दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

पेट्रोल– डीजल की बढ़ती कीमतों का आम आदमी पर चौतरफा असर देखा जा रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल 119.79 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि, डीजल 110.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 119.08 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं, डीजल 108.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव

दिल्ली पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई पेट्रोल 113.46 रुपये और डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई पेट्रोल 104.52 रुपये और डीजल 100.59 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 99.43 रुपये प्रति लीटर।

आपको बता दें कि, अक्टूबर महीने में ईंधन की कीमतों में अब तक 20 बार से ज्यादा बार बढ़ोतरी की गई है। केवल तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. अक्टूबर में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है, तो डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कई शहरों में इस समय पेट्रोल के रेट 120 लीटर के करीब पहुंच चुके हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल के रेट 120 रुपये के करीब पर पहुंच गए हैं।

Related Post

व्योममित्र

इसरो गगनयान से पहले अंतरिक्ष में भेजेगा’व्योममित्र’, जानें यह है कौन?

Posted by - January 22, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस साल के अंत से पहले मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम (गगनयान) की शुरुआत…
SS Sandhu

मुख्य सचिव ने डीएम और पुलिस अधीक्षकों के साथ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

Posted by - October 6, 2022 0
देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु (SS Sandhu) की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश के राजस्व क्षेत्रों…