PCB CLOSE TRAINERIES

कानपुर : 94 टेनरियों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश

462 0
कानपुर। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PCB Order to Close 94 Tanneries) ने तत्काल प्रभाव से 94 टेनरियों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही विद्युत विभाग और जल-कल विभाग को इन सभी टेनरियों का कनेक्शन काट कर सप्लाई रोकने का भी आदेश विभागों को जारी किया है। इतना ही नहीं टेनरी मालिकों को सीसीटीवी कैमरा टेनरियों में लगवाकर विभाग को लिखित सूचना देने के लिए कहा है, तो वहीं पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग की इस कार्रवाई से टेनरी संचालकों में हड़कंप मच गया है।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PCB Order to Close 94 Tanneries) ने कानपुर में 94 टेनरियों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद लेदर निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन जावेद इकबाल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बंदी के आदेश पर विरोध जताया है।

इसलिए आया बन्दी का आदेश

दरअसल, कानपुर के जाजमऊ इलाके में इस समय 217 टेनरियों का संचालन हो रहा है जिनमें से 94 टेनरी वाजिदपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ी हुई हैं। जल निगम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक रिपोर्ट भेजी थी जिसमें विभाग की तरफ से पत्र लिख कर खुलासा किया गया था कि वाजिदपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ी टेनरियों ने चर्म निर्माण के दौरान इस्काईयो से निकलने वाले दूषित जल को न सिर्फ घरेलू सीवर में मिला रहे हैं बल्कि गीला कार्य भी कर रहे हैं जबकि जिलाधिकारी ने 31 जुलाई 2020 को आदेश जारी कर इन टेनरियों के गीला कार्य करने पर रोक लगाई थी, लेकिन टेनरी संचालक मनमानी करते रहे जिसकी वजह से वाजिदपुर सीवरेज प्लांट एक ओर ओवरफ्लो की समस्या झेल रहा है तो वही इस प्लांट को दूषित पानी को ट्रीटमेंट करने में भी दिक्कत आ रही है।

टेनरी मालिकों ने जताई आपत्ति

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB Order to Close 94 Tanneries)के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल माथुर ने बताया कि 94 टेनरियों से रोक के बावजूद क्षमता से अधिक उत्प्रवाह निकाल रहे हैं। उक्त टेनरियों को नोटिस जारी करने के बाद भी उनका संचालन हो रहा था जिसके बाद टेनरियों को बंद करने का आदेश दिया गया। लेदर निर्यात परिषद के रीजनल चेयरमैन जावेद इकबाल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बंदी के आदेश पर विरोध जताया है।

Related Post

Mission Olympic Games

मिशन ओलम्पिक गेम्स के लिए योगी सरकार ने झोंकी ताकत, बनेंगे 30 हजार नये खेल के मैदान

Posted by - November 18, 2022 0
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के गांव गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढ निकालने और उन्हें ओलम्पिक गेम्स (Mission Olympic Games)…
नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…