Payal, Sangram

पायल ने दे डाली बॉयफ्रेंड संग्राम को धमकी, जाने पूरा मामला

467 0

मुंबई। पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) हाल ही में शो लॉक अप (Lockup) में नजर आई थीं। शो में कई बार पायल (Payal) ने अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंग (Sangram Singh) को लेकर बात की थी। अब शो से बाहर आने के बाद पायल (Payal), संग्राम (Sangram) के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं। अब दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच पायल ने संग्राम को धमकी भी दी है। पायल ने शादी को लेकर संग्राम को धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शादी की डेट फाइनल करो। अगर शादी की डेट जल्दी फाइनल नहीं की तो वह एक स्टेप लेंगी। अब वो स्टेप क्या होगा इसके बारे में आगे पढ़ें।

भारती ने बताया दूसरे बेबी को लेकर क्या है प्लान

पायल (Payal) ने दरअसल ये धमकी सीरियसली नहीं बल्कि मजाक में दी है। दरअसल, संग्राम (Sangram) को लेकर पायल ने कहा, पहले तो हम शादी कर लें फटाफट। संग्राम ने कहा कि हम बर्थडे पर शादी करेंगे। अगर संग्राम ने अब एक हफ्ते पहले डेट नहीं बताई न तो मैं उसका नंबर मीडिया में शेयर कर दूंगी।

Payal, Sangram
Payal, Sangram

मीडिया वालों फिर उन्हें कॉल करना और पूछना कि डेट बताओ, आपने शो पर आकर पायल को फिर से प्रपोज किया था। आप लोग उनसे डेट के बारे में पूछो। ये आपकी ड्यूटी है। मैं तो थक गई हूं।

शो में किया था बड़ा खुलासा

पायल (Payal) कभी मां नहीं बन सकती हैं, इसका खुलासा खुद पायल ने किया था। पायल (Payal) ने कहाथा कि संग्राम (Sangram) को बच्चे बहुत पसंद हैं। पायल खूब रोई थीं ये सब बताते हुए। इसके बाद पायल ने कहा था कि उन्होंने संग्राम को कहा है कि वह किसी और लड़की से शादी कर लें जो उन्हें बच्चे दे सकतें। पायल ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और संग्राम अब सेरोगेसी या अडॉप्शन के जरिए पैरेंट्स बनेंगे।

पार्टी में क्यों नहीं गई थीं पायल(Payal)

बता दें कि शो के फिनाले के बाद आफ्टर पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में कंगना रनौत, एकता कपूर के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे। हालांकि पायल (Payal) पार्टी में नहीं आईं। इसके बाद पायल ने कहा था कि वह इसलिए शो में नहीं आईं क्योंकि वह शो नहीं जीत पाने की वजह से दुखी थीं इसलिए पार्टी में नहीं आईं।

रणवीर ने IPL को लेकर की ये घोषणा, प्लेयर्स को लेकर कही ये बात

Related Post

स्मार्ट रिस्टबैंड्स smart wristbands

कोरोना के कारण टली अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट

Posted by - March 13, 2020 0
मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप…
Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती को मिली अस्पताल से छुट्टी, बेटे ने शेयर की हेल्थ अपडेट

Posted by - May 2, 2022 0
बेंगलुरु: अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), जिन्हें आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की The Kashmir Files में देखा…