पारस हॉस्पिटल को प्रशासन से मिली क्लीन चिट

560 0

कोरोना संकट के बीच चर्चा में आए आगरा के पारस हॉस्पिटल (Paras hospital ) को जांच टीम ने क्लीन चिट दे दी है। रिपोर्ट में इस बात का खण्डन किया गया है कि वायरल वीडियो में ऑक्सीजन की कमीं से मरीजों को मौत हुई है।

जांच टीम ने कहा- ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पारस हॉस्पिटल (Paras hospital ) एवं अन्य अस्पतालों में था, रिपोर्ट में 16 मरीजों की मौत का जिक्र करते हुए लिस्ट पेश की गई है।

लेकिन अभी भी रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पारस अस्पताल के संचालक अरिंजय जैन ने स्वयं ऑक्सीजन की कमीं को स्वीकारा था, यहां तक कि इस दुर्घटना से हुई मौतों को भी स्वीकारा था।

वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह कह रहे ऑक्सीजन की मॉक ड्रिल में 22 मरीज छंट गए, बता दें कि ये घटना 26 अप्रैल की थी।

हालांकि तत्कालीन डीएम ने मामले को तूल पकड़ता देख तुरंत अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। ऐसी अमानवीय कृत्य से लोगों से होश उड़ गए थे। और काफी समय तक तो इस घटना से हुई मौतों को संख्या पर भी जनता और राजनीति और प्रशासन स्तर पर खींच तान चलती रही।

हालांकि अब भी रिपोर्ट कई सवालों के घेरे में है, अस्पताल और प्रशासन दोनों स्तर पर हुई ऐसी लापरवाही से सबक लेते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है कि ऐसी दुर्घटना अपने को दोबारा न दोहराए।

Related Post

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…