UP पंचायत चुनाव 2021: पंचायतवार आरक्षण की आज से शुरुआत

887 0

लखनऊ। पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav 2021) में आरक्षण के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. पंचायतवार आरक्षण (Reservation List) की आज से उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है।

 पंचायत चुनावों (UP Panchayat Chunav 2021) में आरक्षण के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. पंचायतवार आरक्षण (Reservation List) की आज से उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है। 20 फरवरी से एक मार्च तक प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.दो और तीन मार्च को सभी पदों के आरक्षण की आखिरी लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। चार से आठ मार्च के बीच सभी पदों पर आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिसके बाद 9 मार्च को सभी आपत्तियों को इकट्ठा किया जाएगा।

जिलों के लिए जारी शासनादेश के मुताबिक 10 से 12 मार्च तक समिति आपत्तियों की जांच और निस्तारण करेगी। इस समिति की अध्यक्षता डीएम करेंगे जिसमें सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और डीपीआरओ शामिल हैं। 13 और 14 मार्च को प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पदों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर प्रकाशित कर दी जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया को लेकर  बीडीओ, एडीओ पंचायत प्रशासकों को ट्रेनिंग भी दी गई।

इस तरीके से दिया जाएगा आरक्षण|
गौरतलब है कि इस साल उन गांवों को एससी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी एससी नहीं हुए थे। इसी तरह उन गांवों को भी ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी ओबीसी नहीं हुए। अगर निदेशालय की ओर से निर्धारित आरक्षित गांवों की संख्या से इस तरह के गांव अधिक होंगे तो वहां आबादी के घटते क्रम में आरक्षण दिया जाएगा।

कब क्या-क्या होगा?
20 फरवरी- 20 फरवरी से 01 मार्च तक प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण के प्रस्ताव होंगे तैयार

2 और 3 मार्च -सभी पदों के आरक्षण की आखिरी लिस्ट होगी प्रकाशित
4 से 8 मार्च – सभी पदों पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेगी।
9 मार्च- दर्ज आपत्तियों को किया जाएगा एकत्र।
10-12 मार्च- डीएम की अध्यक्षता वाली समिति दर्ज कराई आपत्तियों का परीक्षण और निस्तारण।
13 मार्च- 14 मार्च- आरक्षण की लिस्ट जारी की जाएगी।
15 मार्च- फाइनल सूची की सूचना पंचायती राज निदेशालय को भेजी जाएगी।

Related Post

cm yogi

यह नया उत्तर प्रदेश है, आज प्रदेश में न दंगे हैं, न अराजकताः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by - December 24, 2025 0
लखनऊ। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने…
CAA और NPR

रजनीकांत का पेरियार पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के लिए माफी मांगने से इनकार

Posted by - January 21, 2020 0
कोयंबटूर। तमिल सुपरस्‍टार रजनीकांत ने एक कार्यक्रम के दौरान पेरियार ईवी रामासामी को लेकर कथित तौर पर की गई अपमानजनक…
Italian delegation met CM Yogi

इटली के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात, रामायण की चौपाई और शिव तांडव की दी प्रस्तुति

Posted by - January 19, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से रविवार को इटली से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रयागराज महाकुम्भ…