ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच नहीं कराना चाहती मोदी सरकार- मनीष सिसोदिया

521 0

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से संबंधित मौतों की जांच के लिए पैनल बनाने की आवश्यकता को खारिज कर दिया है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र जांच से भाग रहा है, क्योंकि यदि मौतों की जांच की जाती है तो जनता को उनकी लापरवाही और धोखाधड़ी का पता चल जायेगा। सिसोदिया ने मंडाविया को पत्र लिखकर कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की संख्या को सही ढंग से पेश करने के लिए एक जांच समिति की आवश्यकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेशनल टास्क फोर्स के पास 12 प्रासंगिक शर्तें हैं, जिनमें से पांच ऑक्सीजन से संबंधित हैं और इस कारण दिल्ली सरकार द्वारा जांच समिति गठित करने की आवश्यकता नहीं। मंडाविया द्वारा दिया गया दूसरा कारण यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने टास्क फोर्स के तहत दिल्ली के लिए एक उप-समूह बनाने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक सब ग्रुप की बात है तो उसके दायरे में भी ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों की जांच का मामला नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने कुप्रबंधन को छिपाने के लिए गलत तर्क देकर ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच कमिटी को खारिज कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जांच होती है तो केंद्र सरकार की लापरवाही का सच सामने आ जाएगा। इसकी जांच करवाने के बजाय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गलत तर्क देकर सरकार की लापरवाही को छिपाने का प्रयास कर रहे है।

मुनव्वर राना ने बेटे की गिरफ्तारी को बताया गलत, बोले- मेरे बयानों को लेकर प्रशासन निकाल रहा खुन्नस

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 6 मई को जिस नेशनल टास्कफोर्स का गठन किया गया है, उसके लिए 12 टर्म ऑफ़ रेफरेंस निर्धारित किए गए है| इन 12 बिन्दुओं में से किसी भी बिंदु में ये नहीं लिखा गया है कि ये टास्कफ़ोर्स ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों की जांच करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने झूठ बोलते हुए तर्क दिया है ये टास्क फोर्स और सब ग्रुप ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों की जांच करेगी।

Related Post

RBI

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, कोविड-19 के रुख से तय होगी बाजार की दिशा

Posted by - April 4, 2021 0
नई दिल्ली। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा (RBI Monetary Review Covid 19), वृहद आर्थिक आंकड़ों,…
CM Vishnudev

मुख्यमंत्री विष्णुदेव श्रमिकों के 31 मेधावी छात्रों को देंगे दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि

Posted by - June 13, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10…
Prime Museum

आंबेडकर जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रामालया का किया उद्घाटन

Posted by - April 14, 2022 0
नई दिल्ली: आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के मौके पर आज गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)…