पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

देश के शहीदों को समर्पित दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

850 0

लखनऊ। चिनहट के कमता क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुरी कालोनी में आयोजित दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को देश के शहीदों को यज्ञ की आहुतियां समर्पित की गई। यज्ञ में मंत्रोच्चारण के द्वारा आसुरी शक्तियों के विनाश, देश-प्रदेश में सुख-शान्ति, समृद्घि की कामना के साथ ही सबके स्वास्थ्य, लोक कल्याण की ईश्वर से प्रार्थना की गई।

महायज्ञ में 1108 वेदीय दीप यज्ञ में भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने दीप जलाकर महायज्ञ को संपन्न किया

महायज्ञ के संयोजक विजय शंकर सिंह ने बताया कि महायज्ञ में 1108 वेदीय दीप यज्ञ में भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने दीप जलाकर महायज्ञ को संपन्न किया। इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे रघुराज सिंह सोमवंशी, छवील दास मिश्रा ने अपने प्रवचनों से वहां उपस्थित श्रद्घालुओं को भक्ति रस से अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर राम मोहन सिंह, सरोज सिंह ,राजेन्द्र प्रताप सिह, अरूण सिंह , उपेन्द्र मौर्य, माया उपाध्याय, रेनु शुक्ला,गायत्री पाण्डेय, अनीता, कृतिका, लता मिश्रा सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे।

Related Post

AK Sharma

धौरहरा और मोहम्मदी में भाजपा की जड़ें केतकी के पेड़ सी मजबूत और गहरी : एके शर्मा

Posted by - April 19, 2024 0
मोहम्मदी खीरी (लखीमपुर)। अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार… उदघोष के साथ ही नगर विकास एवं ऊर्जा…